ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन 4: MP, UP, बिहार में खुली दुकानें, कई शहरों में जाम

प्रवासी मजदूरों में भारी मात्रा में कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं जो राज्यों की चिंता बढ़ा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में अब लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. इसके तहत ज्यादातर राज्यों ने ये तय किया है वो पहले के लॉकडाउन के मुकाबले ज्यादा ढील देंगे ताकि कारोबार की गाड़ी पटरी पर लौट सके. लॉकडाउन 4 के शुरुआती दिनों में उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में चहल-पहल दिखने लगी है. कई राज्यों में तो चौराहों पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरी तरफ महानगरों से लौटकर आने वाले प्रवासी मजदूरों की अपनी समस्याएं हैं. प्रवासी मजदूरों में भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं जो राज्यों की चिंता बढ़ा रहे हैं. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

राजस्थान

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 19 मई को राज्य में रिकॉर्ड 338 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 5800 के पार पहुंच गया है. एक ही दिन में जयपुर में 2, कोटा, सीकर और नागौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. अब तक राज्य में कुल 143 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक काम करने के अलावा दफ्तरी काम किया जा सकेगा. विद्यार्थियों को आने की इजाजत नहीं है. मॉल्स स्थित ऑफिस खुल सकेंगे लेकिन मॉल की दुकानें अभी भी बंद रहेंगी. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मास्क नहीं पहनने पर, सार्वजिनक स्थानों पर थूकने पर और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर लोगों के चालान किए जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश

लॉकडाउन 4 लागू होने के बाद में प्रदेश के ग्रीन जोन वाले हिस्सों में कई राहत दी गई हैं. लेकिन 19 मई को बाजार खुलते ही ज्यादातर शहरों के बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती कई तस्वीरें 20 मई के अखबारों की फ्रंट पेज पर देखी जा सकती हैं. वहीं कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करने वाली है. दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए नई योजना और प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्लोबल टेंडर पर रोक लगाने का फैसला 22 मई को किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में 19 मई को 229 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. वहीं अब कुल संक्रमित केसों का आंकड़ा बढ़कर 5465 हो गया है. प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 258 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली

19 मार्च को दिल्ली की सड़कों पर खासी चहल पहल दिखी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कुछ बसें, ऑटो, टैक्सी सड़कों पर दौड़ती दिखीं. हालांकि प्राइवेट गाड़ियां भी भारी तादाद में होने से सड़कों कई जगह जाम की स्थिति भी बनी. दिल्ली के अलग-अलग बाजारों कनॉट प्लेस, खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, विकास मार्ग में कई दुकानें खुलीं. लेकिन दुकानों में खरीददार कम ही आए, ज्यादातर दुकानदार खाली ही दिखे.

दिल्ली में कोरोना संक्रमिक केसों की संख्या अब तक 10,554 हो गई है. वहीं कोरोना की वजह से दिल्ली में कुल 168 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

19 मई को उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 323 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें से दूसरे प्रदेशों से आने वाले 193 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. प्रवासी मजदूर अब कोरोना संक्रमण की जड़ बनते जा रहे हैं. यूपी के बस्ती जिले में सबसे ज्यादा 50 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए कांग्रेस की 1000 बसों को लेकर सियासी घमासान होता रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड

लॉकडाउन 4 शुरू होने के बाद अब झारखंड सरकार ने दुकानें 31 मई तक चरणबद्ध तरीके से खोलने का आश्वासन दिया है. सरकार ने शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा छूट दी है. अब औद्योगिक क्षेत्र की सभी इकाइयों में काम शुरू हो गया है. मेडिकल, कृषि, मछली पालन, डेयरी संबंधी सभी दुकानें खुलने लगी हैं. किराना, फल, सब्जी की दुकानें पहले की तरह ही खुलती रहेंगी. वहीं राज्य में19 मई से शराब 20-25% महंगी हो गई हैं.

झारखंड राज्य में 19 मई तक कुल 231 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 127 लोग ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.

बिहार

बिहार  में 20 मई से ऑटो, ई रिक्शा और टैक्सी सड़कों पर चलने लगी हैं. आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने 19 मई को ये फैसला लिया था. परिवहन के इन साधनों को ऑड ईवन के क्रम में चलाया जाएगा. राजधानी पटना में ज्वेलरी, जूता, सैलून जैसी सभी दुकानें खुलने लगी हैं. वहीं प्रवासी मजदरों के मोर्च पर सरकार ने फैसला किया है कि इन लौटे हुए मजदूरों को शहर व राज्यों के आधार पर क्वारंटीन में रखा जाएगा.

बिहार में 20 मई तक 1498 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं. वहीं अब तक 9 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 534 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×