जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में शनिवार को हुए आतंकी हमले में 8 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे, जिनके पार्थिव शरीर रविवार शाम तक उनके पैतृक निवास तक पहुंचाए गए.
पंपोर हमले में शहीद हुए एसआई जय चंद्रन का पार्थिव शरीर केरल के त्रिवेंद्रम स्थित उनके होम टाउन ले जाया गया.
शहीद हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह
शहीद वीर सिंह का अंतिम संस्कार हुआ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में, जहां उनकी अंतिम विदाई पर लोगों का हुजूम देखा गया.
मुरादाबाद में श्रद्धांजलि सभा
उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद में पंपोर के शहीदों की याद में लोगों ने श्रद्धांजलि सभा की और उनके नाम की मोमबत्तियां व दीप जलाए.
पंपोर में ये 8 जवान हुए शहीद
- सब इंस्पेक्टर संजय कुमार- जौनपुर (यूपी)
- हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह- शिकोहाबाद (यूपी)
- कॉन्स्टेबल सतीश चंद्र- मेरठ (यूपी)
- कॉन्स्टेबल कैलाश कुमार यादव- उन्नाव (यूपी)
- कॉन्स्टेबल राजेश- इलाहाबाद (यूपी)
- सब इंस्पेक्टर जयचंद्रन- तिरुवनंतपुरम (केरल)
- हेड कॉन्स्टेबल जगतार सिंह- रोपड़ (पंजाब)
- कॉन्स्टेबल संतोष शॉ- औरंगाबाद (बिहार)
लश्कर ने किया था पंपोर में जवानों पर हमला
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की एक बस पर आतंकियों ने शनिवार को हमला किया था. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे जबकि 22 जवान घायल हो गए थे.
आतंकी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाई-वे पर जवानों से भरी बस इस इलाके से गुजरी उसपर हमला कर दिया गया.
लश्कर के दो आतंकवादी एक निजी कार में विपरीत दिशा से सामने आ गए और सीआरपीएफ बस के सामने खड़े होकर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे थे.
बाद में उन्होंने बस में भी घुसने की कोशिश की. सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) तेजी से हरकत में आई और दोनों आतंकवादियों को मार गिराया. लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)