ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: इमरान खान जाएंगे जेल? लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

जस्टिस कौसर ने मामले की सुनवाई के दौरान इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को पाक के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इमरान को पाकिस्तान टेलीविजन के हेडक्वार्टर पर हुए हमले का आरोपी ठहराते हुए यह आदेश दिया गया है.

2014 में इमरान के राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान पाक टेलीविजन के हेडक्वार्टर पर हमला हुआ था. कोर्ट ने पुलिस को 17 नवंबर से पहले इमरान खान और ताहिरुल कादरी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

70 लोगों पर है मामला दर्ज

सितंबर 2014 को हेडक्वार्टर पर हुए हमले के बाद इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और ताहिरुल कादरी की पार्टी सहित 70 समर्थकों पर मामला दर्ज हुआ था.

जस्टिस कौसर अब्बास जैदी ने मामले की सुनवाई के दौरान इन 70 समर्थकों को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने से नाखुशी जाहिर की है.

पढ़े- दूसरी शादी के 9 महीने बाद, इमरान खान ने किया तलाक का ऐलान

2 नवंबर से इस्लामाबाद बंद करने की तैयारी

इस समय राजनेता इमरान खान और उनकी पार्टी 2 नवंबर से पूरा इस्लामाबाद बंद करने की तैयारी कर रही है. पीएम नवाज शरीफ के बच्चों को विदेशी कंपनियों में धन निवेश करने को लेकर यह विरोध किया जा रहा है.

दरअसल पीएम नवाज शरीफ के बच्चों के नाम से विदेशी कंपनियों में कई सारा पैसा लगाए जाने का आरोप है. पनामा पेपर्स में इसका जिक्र भी है. इमरान खान की पार्टी इसी का विरोध करने के लिए इस्लामाबाद बंद करने की तैयारी में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×