ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार छत्रपति मर्डर केस में राम रहीम को उम्रकैद की सजा

गुरमीत राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा, Live Updates के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंचकुला स्पेशल कोर्ट पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य को उम्रकैद की सजा सुना दी है. सीबीआई ने राम रहीम के लिए फांसी की सजा मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे और उसके साथियों को उम्रकैद की सुनाई है. कोर्ट ने सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

CBI की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने हत्या मामले में 11 जनवरी को गुरमीत और तीन अन्य - कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह ओर कृष्ण लाल को दोषी ठहराया था. चारों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी ठहराया जा चुका था. निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी ठहराया जा चुका है. फिलहाल गुरमीत राम रहीम अपनी दो महिला अनुयायियों से दुष्कर्म करने के जुर्म में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा काट रहा है. राम रहीम को पहले अपने 20 साल की सजा काटनी होगी, जिसके बाद उसकी उम्रकैद की सजा शुरू हो जाएगी. इसका मतलब मरते दम तक राम रहीम को अब जेल में रहना होगा.

8:06 PM , 17 Jan

हम सजा से संतुष्ट हैं

गुरमीत राम रहीम सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद पत्रकार रामचंद्र के बेटे ने कहा, “सत्य की जीत हुई है. हमारी मांग थी कि राम रहीम को फांसी की सजा मिले लेकिन हम कोर्ट के उम्रकैद के फैसले से संतुष्ट है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:53 PM , 17 Jan

पंचकुला में बढ़ाई गई सुरक्षा

गुरमीत राम रहीम पर उम्रकैद का फैसला आने के बाद पूरे पंचकुला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पुलिस और सुरक्षाबलों की कई टीमों को पहले ही तैनात कर दिया गया था.

6:36 PM , 17 Jan

20 साल की सजा के बाद उम्रकैद

राम रहीम को पहले अपने 20 साल की सजा काटनी होगी, जिसके बाद उसकी उम्रकैद की सजा शुरू हो जाएगी. इसका मतलब मरते दम तक राम रहीम को अब जेल में रहना होगा.

6:34 PM , 17 Jan

राम रहीम को उम्रकैद

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में अब सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. राम रहीम के तीन अन्य सहयोगियों को भी इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Jan 2019, 8:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×