ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: दिल्ली में 24 घंटे में 93 केस, अब तक 386 मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 6 मौतें हुई हैं, पिछले 24 घंटों में एक और मौत हुई है जो मरकज में शामिल था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस का संक्रमण जहां देश के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, दिल्ली में 24 घंटे में संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (3 मार्च) को बताया कि, दिल्ली में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 386 हो गए हैं. उन्होंने कहा पिछले 24 घंटे में 93 नए मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी 384 मामलों में से 58 मरीज विदेश की यात्रा कर चुके हैं. साथ ही इनमें से कई लोग दिल्ली के नहीं हैं. इन सभी लोगों को दिल्ली में क्वॉरंटीन किया गया है. उन्होंने आगे कहा,

दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से कुल 5 मौतें हुई हैं. गुरुवार तक मरनेवालों की संख्या 4 थी. पिछले 24 घंटों में एक और मौत हुई है जो मरकज में शामिल था’

तबलीगी जमात से जुड़े 647 केस पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि, पिछले 2 दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के 647 केस पॉजिटिव आए हैं. 14 अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में ये आए हैं. एक घटना के चलते कोरोना के मामले बढ़े हैं.

दिल्ली में दो और मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित

दिल्ली में अलग-अलग अस्पतालों के 8 डॉक्टर कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अब दो नर्सिंग अधिकारी भी जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. दोनों अधिकारी दिल्ली सरकार के एक संस्थान में काम करते हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कि अब इन दोनों अधिकारियों के घरवालों और इनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है.

अस्पताल को करना पड़ा सील

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को बंद करना पड़ा था. इस दौरान पूरे अस्पताल को सैनिटाइज भी किया गया. पॉजिटिव पाई गई डॉक्टर के संपर्क में अस्पताल के 19 लोगों आए थे. इन सभी का टेस्ट कराया. टेस्ट के बाद इनमें से दो नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना की पुष्टि हुई है. अब इन ऑफिसर के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है और जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×