ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: भारत के सिर्फ 8 राज्यों में 85% मामले मौजूद, 87% जान गईं

इन 8 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात भी शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के कुल मामलों में 85.5 फीसदी केस सिर्फ आठ राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, गुजरात, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. जान गंवाने वाले कुल लोगों में से 87 फीसदी लोग भी इन्हीं राज्यों से हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के साथ शेयर किए थे. इसकी बैठक 17 फरवरी, शनिवार को हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि तीन लाख सैंपल प्रतिदिन टेस्ट करने की क्षमता पर पहुंचा जा सके.

ICMR के नए डेटा के मुताबिक 27 जून 82,27,802 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 2,31,095 टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए हैं.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के मामलों के दोगुने होने की दर अब बढ़कर 19 दिन हो चुकी है. जबकि लॉकडाउन के पहले यह महज तीन दिन थी. लेकिन इस दौरान शनिवार को भारत में कुल मामलों की संख्या पांच लाख पार कर गई.

भारत में रिकवरी रेट भी बढ़ रही है.शनिवार को भारत में 58 फीसदी की रिकवरी दर्ज की गई, मतलब अब तक करीब तीन लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

बता दें भारत दुनिया में कुल संक्रमित मामलों की संख्या में चौथे नंबर पर मौजूद है. केवल अमेरिका, रूस और ब्राजील में ही भारत से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

पढ़ें ये भी: BJP का चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी से क्या है संबंध- सुरजेवाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×