ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले आए सामने, कुल 669 पॉजिटिव केस

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के देशभर में 5 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. अब दिल्ली में 93 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 669 तक पहुंच चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कुल 9 लोगों की जान गई है. दिल्ली में करीब 400 से ज्यादा मामले उन लोगों के भी हैं, जिन्होंने तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था.

दिल्ली के कई हॉटस्पॉट हुए सील

कोरोना के मामलो को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई जगहों को सील कर दिया है. दिल्ली में अब तक कुल 20 जगहों को सील किया गया है. ये सभी कोरोना के हॉटस्पॉट्स हैं. इन इलाकों को पूरी तरह से सील करने की जानकारी दी गई है. इन इलाकों में कोई भी आवाजाही नहीं हो रही है. किसी को भी बाहर या अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यहां जरूरी सामान को डिलीवर कराया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×