ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: दिल्ली में होगी रैंडम Covid टेस्टिंग,त्योहार पर गाइडलाइंस

देश के अलग-अलग राज्यों कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए राज्यों में सख्ती बढ़ रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए राजधानी दिल्ली में अब सावधानियां बरती जा रही हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कहा है कि अब दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी. खासतौर पर उन राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग होगी, जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है. ये रैंडम टेस्टिंग एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और इंटर स्टेट बस टर्मिनलों पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली-नवरात्रि में गैदरिंग पर रोक

इसके अलावा डीडीएमए की तरफ से आने वाले त्योहारों, खासतौर पर होली और नवरात्रि में लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई है. इस आदेश में सभी जिलों के डीएम को कहा गया है कि सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए.

दिल्ली में मंगलवार 23 मार्च को कुल 1,101 कोरोना के नए केस सामने आए. जो कि पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा हैं. एक दिन में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 100 या 150 केस सामने आ रहे थे.
0

सावधानी और रेगुलेशन पर जोर

बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आने वाले त्योहारों के लिए ज्यादा सावधानी और रेगुलेशन पर जोर दिया. बैजल ने कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर रैंडम टेस्टिंग करने की जरूरत है, खासकर उन राज्यों से आने वाले यात्रियों की, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

ये भी तय किया गया कि क्लस्टर-आधारित सर्विलांस, टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग की मौजूदा रणनीति भी जारी रखी जानी चाहिए. BMC ने भी पब्लिक और प्राइवेट में होली का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×