ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दिल्ली में 4.11% हेल्थ वर्कर्स का कोरोना प्रभावित होना चिंताजनक’

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली में करीब 100 हॉटस्पॉट हो चुके हैं ये संख्या कम होनी चाहिए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस प्रभावित राज्यों में दिल्ली का नाम भी शामिल है. यहां लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा दिल्ली में भले ही मृत्युदर कम है लेकिन यहां 4.11 प्रतिशत हेल्थ वर्कर कोविड-19 से प्रभावित हैं जो चिंताजनक है. दिल्ली में करीब 100 हॉटस्पॉट हैं ये संख्या कम होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने मंगलवार (28 अप्रैल) को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की निगरानी की समीक्षा की. डॉ. हर्षवर्धन ने बैठक में कहा,

दिल्ली में हेल्थ वर्करों के संक्रमित होने का दर 4.11 प्रतिशत है. अब तक 33 डॉक्टर, 26 नर्स, 24 स्वास्थ्यकर्मी और 13 परामेडिक्स संक्रमित हो चुके हैं. ये दूसरे राज्यों की तुलना में काफी अधिक है.

'दिल्ली का नक्शा रेड जोन में तब्दील होना चिंताजनक'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में करीब 100 कोरोना हॉटस्पॉट घोषित हो चुके हैं, जिससे दिल्ली का नक्शा रेड जोन में तब्दील हो गया है. ये काफी चिंता की बात है. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों का पड़ोसी जिलों से संपर्क में बरकरार है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं होने से स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा, विशेषज्ञों के अनुसार हमें कोविड-19 से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिल्ली में सील क्षेत्रों की पेरिफेरी बढ़ाने की आवश्यकता है.

'तबलीगी जमात की घटना के बाद काबू में आने चाहिए थे हालात'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, दिल्ली में संक्रमण की घटना बढ़ने का कारण तबलीगी जमात की घटना प्रमुख है, लेकिन इस घटना के बाद अब तक दिल्ली में हालात काबू में हो जाना चाहिए थे. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कुल संक्रमित मामलों में 1084 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

दिल्ली के मामले को लेकर अनिल बैजल से अनुरोध

डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल कामय करने में मदद का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शीर्ष अधिकारियों को दिल्ली पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. साथ ही एम्स को भी इस दिशा में दिल्ली प्रशासन को अपनी विशेषज्ञता का लाभ पहुंचाने को कहा गया है.

बैठक में एक अधिकारी ने दिल्ली में संक्रमण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर दूसरे राज्यों से कम है ये अभी 1.7 प्रतिशत है. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या 3,108 पहुंच गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×