ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका में एक शख्स ने दी जान,लिखा सुसाइड नोट

कर्नाटक के शख्स को कोरोनावायरस को संक्रमण नहीं था लेकिन वह डरा हुआ था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में दहशत फैली है. वहीं लोग इतने परेशान हो गए हैं कि गलत कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही मामला कर्नाटक में आया है. जहां एक 56 साल के शख्स ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला कर्नाटक के उडुपी जिले के उपूर गांव का है. शख्स को आशंका थी कि वह एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद वह कोरोनावायरस का शिकार हो गया है, जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी.

सूत्रों ने बताया कि उसे संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं थे. वह देर रात दो बजे जागा था और उसने परिवार के सदस्यों से बात भी की थी. 25 मार्च को पांच बजे जब परिवार वाले जागे तो वह घर के निकट एक पेड़ से लटका मिला.

सुसाइड नोट में संक्रमण की बात

सुसाइड करने से पहले शख्स ने सुसाइड नोट भी लिखा है. उसके घर से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह जान दे रहा है क्योंकि उसे ऐसा संदेह है कि उसे संक्रमण हो गया है. इसमें परिवार के सदस्यों से कहा गया है कि वे सुरक्षित रहें.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स ने अपने एक दोस्त से कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि वह संक्रमित है. वह डरा हुआ भी था.

वहीं, पुलिस का कहना है कि संभवत: इसी डर से उसने यह कदम उठाया. व्यक्ति कई दिन से केएसआरटीसी में चालक के तौर पर काम कर रहा था.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 600 के पार पहुंच चुके हैं. देश में इस वायरस के 593 एक्टिव केस सहित अब तक 649 कन्फर्म केस सामने आए हैं. वहीं, कर्नाटक में अब तक 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×