ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को डबल सैलरी देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को दोगुनी सैलरी देने का ऐलान किया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मचारी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम खट्टर ने 9 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा कि, हरियाणा में उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे लोगों को दोगुनी सैलरी दी जाएगी जो कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम खट्टर ने सिविल सर्जनों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुखों, राज्य के विभिन्न जिलों, जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की जिसके बाद उन्होंने ये घोषणा की. उन्होंने कहा,

‘कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में जुड़े सभी लोग चाहे वो डॉक्टर हो या नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एम्बुलेंस स्टाफ, टेस्टिंग लैब स्टाफ उनका वेतन दोगुना हो जाएगा.’

सीएम ने कहा, जब तक कोरोनो वायरस की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक सभी कर्मचारी जो सीधे तौर पर इलाज में शामिल हैं या कोरोना रोगियों की देखभाल करते हैं, उन्हें दोगुनी सैलरी दी जाएगी.

कर्मचारियों को मिलेगा इंश्योरेंस कवर

इससे पहले सीएम खट्टर ने ऐलान किया था कि, जो केंद्र की घोषित नए बीमा कवर के तहत नहीं आते हैं उन कर्मचारियों को हरियाणा सरकार अपनी योजनाओं के तहत इंश्योरेंस कवर देगी. उन्होंने कहा, डॉक्टरों को 50 लाख, नर्सों को 30 लाख, पैरामेडिकल कर्मचारियों को 20 लाख और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा.

डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि,

डॉक्टर इस वक्त सैनिकों की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

हरियाणा में 154 कोरोना संक्रमित

सीएम ने कहा, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 154 पहुंच गई है और दो लोगों की मौत हो गई है. लेकिन ये वक्त डरने का नहीं बल्कि जोश की जरूरत है. हम लोगों को एक टीम की तरह काम करना होगा, जिसमें केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि पुलिस, फूड सप्लाई, पंचायती राज विभाग और स्वयंसेवकों को एक साथ मिलकर लड़ना होगा.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, राज्य में तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से पॉजिटिव केस बढ़े हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव केसों में 106 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, शुरू में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता से जुड़ी कुछ कठिनाइयां थी, लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में PPE, N-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, वेंटिलेटर और दवाईयां उपलब्ध हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×