ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID| लोगों में तकलीफ से ज्यादा पैनिक, सही सलाह जरूरी- हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, कोरोना से लड़ने के लिए मैन पावर को बढ़ाना होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देशभर के एम्स से बातचीत की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना से मृत्यु दर कम हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमें ऐसे मेडिकल कर्मचारियों को भी तैयार करना होगा, जो दूसरी चीजों में काम कर रहे थे. कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए मैन पावर को बढ़ाना जरूरी है. इसके लिए नर्सों और डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आज सुबह तक 12,71,00,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. मृत्यु दर 1.18% है जो लगातार कम हो रही है. दो दिन पहले देश में 1.93% लोग ICU बेड पर थे तो आज 1.75% हैं. तब वेंटिलेटर पर 0.40% लोग थे आज भी इतने ही हैं.

इस बार लोगों में ज्यादा पैनिक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देशभर के एम्स को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें मैन पावर को बढ़ाना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जब पूरी जिम्मेदारी के साथ आप लोग इस काम को आगे बढ़ाएंगे तो कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा,

“इस बार के दो महीनों में एक बात ध्यान में आ रही है कि बहुत लोगों को जितनी तकलीफ नहीं है, उससे ज्यादा उनमें पैनिक है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि लगातार केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें सही तरीके से ये बताया जाना जरूरी है कि क्या करना है. उन्हें सही सलाह मिलना जरूरी है. अगर उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है तो टेलीफोन के जरिए घर पर ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रख सकते हैं.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स के सभी डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, आप लोग हमारे देश के लोगों की उम्मीद हैं. पीएम मोदी कोरोना की लड़ाई में 24 घंटे बैठक कर रहे हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि आप लोग हमें लगातार फीडबैक देते रहेंगे तो हमें मदद मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×