ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19: भारत में पहली बार एक दिन में 90,000 मामले, 41 लाख पार केस

दुनिया में पहली बार किसी देश में एक दिन में 90 हजार मामले सामने आए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के कुल मामले 41 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 90,633 मामले सामने आए हैं. यह अब तक ना केवल भारत, बल्कि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 1065 लोगों की मौत भी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब भारत में कोरोना के कुल 41,13,812 मामले हो चुके हैं. इनमें 8,62,320 सक्रिय केस हैं. वहीं 31,80,866 लोगों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है.

बता दें भारत अब कुल कोरोना केस के मामले में ब्राजील को भी पीछे छोड़ चुका है. अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 64,31,152 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 1,92,812 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 37,07,000 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. फिलहाल अमेरिका में 25 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

भारत में कई राज्यों में दोबारा कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में पिछले एक महीने में सक्रिय मामलों की संख्या में 90 फीसदी का इजाफा हो गया है. वहीं महाराष्ट्र में अगस्त के पहले हफ्ते में प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या 8000 तक गिर गई थी. लेकिन 5 सितंबर को वहां भी 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

कमोबेश यही ट्रेंड महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में देखने को मिला है. मध्यप्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी सक्रिय मामलों और रोजाना आने वाले मामलों में तेजी आ रही हैं.

इन्हें देखकर कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका तेज हो रही है. AIIMS के प्रमुख डॉ गुलेरिया ने भी भारत में कई जगह कोरोना की दूसरी लहर की पुष्टि की है.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: गिरती इकनॉमी, स्वतंत्र अभिव्यक्ति फेसबुक की जिम्मेदारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×