ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से सटे नोएडा गाजियाबाद,फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम बॉर्डर सील

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली से सटे इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर दिल्ली एनसीआर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसमें फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा पहले सील किया गया और अब गुरुग्राम बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, जिसके बाद शुक्रवार (1 मई) को बॉर्डर पर भारी जाम लग गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से सटे हरियाणा के कई इलाकों में लगातार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद 30 अप्रैल को हरियाणा के अधिकारियों ने कई सीमाओं की सख्ती से सील करने का आदेश जारी किया था. नोटिस के मुताबिक, जरूरी सेवाओं के वाहन और सरकारी अधिकारियों को बॉर्डर से आने जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन इसके लिए पास जरूरी होगा.

बॉर्डर पार करने वालों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी और रैपिड टेस्टिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. इस जगह पर 24 घंटे वीडियोग्राफी भी होगी.
करण गोयल, ACP, गुरुग्राम

28 अप्रैल को फरीदाबाद बॉर्डर किया गया था सील

इससे पहले सरकार ने फरीदाबाद बॉर्डर को सील किया था, जिसके तहत दिल्ली में काम करने वाले लोगों की फरीदाबाद में एंट्री रोक दी गई. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि, दिल्ली या आसपास के राज्यों से हरियाणा को संक्रमित नहीं होने देंगे. इसलिए बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली से हरियाणा आने वाले लोगों की जांच के लिए व्यवस्था करने और लॉकडाउन पास जारी करने पर लिमिट लगाने को कहा था.

नोएडा और गाजियाबाद की सीमाएं भी सील

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से दिल्ली एनसीआर बॉर्डर सील किया जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर भी सील कर दिया गया है. गाजियाबाद पहले रेड जोन में था लेकिन अब इसे ऑरेंज जोन में कर दिया गया है. ये फिर से रेड जोन में तब्दील न हो इसलिए गाजियाबाद सीमा को सील कर दिया गया है.

बता दें कि, गुरुग्राम में अब तक 54 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें 38 लोगो ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. गुरुग्राम में 26 कंटेनमेंट जोन हैं. वहीं पूरे हरियाणा में अब तक 313 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में अब तक तीन हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ चुके हैं. और 54 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×