ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGCA का निर्देश-अगले आदेश तक सभी एयरलाइंस बंद करें टिकट बुकिंग

एयर इंडिया ने शनिवार को 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार (18 अप्रैल) को 4 मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों पर बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद रविवार को कंपनी ने बुकिंग को बंद करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. वहीं, अब डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर सभी एयरलाइंस को टिकट बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGCA ने अपने सर्कुलर में कहा है,

सभी एयरलाइनों को टिकट बुक करने से परहेज करने के लिए निर्देशित किया गया है. आगे, एयरलाइंस ध्यान दें कि उन्हें टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए पर्याप्त नोटिस और समय दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री के मना करने पर भी टिकट की बुकिंग

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी की सलाह से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों तथा एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं, प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी भी टिकट की बुकिंग जारी कर दी.

रद्द टिकटों के लिए क्रेडिट वाउचर

एयर इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘‘हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है. कोई भी यात्री जिन्होंने टिकट बुक किया हो और संबंधित उड़ान रद्द हो जाये तो ऐसे में उक्त यात्री को बाद में टिकट बुक करने के लिये क्रेडिट वाउचर दिया जायेगा.’’

वहीं, कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि एयर इंडिया लॉकडाउन के कारण रद्द की गई उड़ानों के लिए रिफंड नहीं दे रही हैं और इसके बजाय भविष्य की यात्रा के लिए क्रेडिट वाउचर जारी कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×