ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली, बिहार, यूपी समेत 15 राज्यों में लॉकडाउन, ये हैं नियम कायदे

दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 1 जून से खुल सकता है लॉकडाउन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन व अन्य पाबंदियां लागू हैं. इसी का असर है कि देश में अब कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन इसके बाद भी तमाम राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. जानिए किन राज्यों में है लॉकडाउन और कहां कितनी छूट दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने सोमवार को राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया. वहीं कई राज्यों में कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियां मई के अंत तक और जून के पहले सप्ताह तक जारी रहेंगी. वहीं एमपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने के संकेत दिए हैं.

राज्यों में कब तक जारी रहेगा लॉकडाउन?

  • बिहार में सोमवार को लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब राज्य में 1 जून तक पाबंदियां लागू रहेंगी. हालांकि एक बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने खाद बीज की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे.
  • हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. फिलहाल लॉकडाउन नियमों में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है.
  • उत्तराखंड में सोमवार को राज्य सरकार ने 25 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब राज्य में 1 जून तक कोरोना से जुड़ी पाबंदियां रहेंगी.
0
  • दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन से जुड़े नियम व पाबंदियां लागू रहेंगी. इस दौरान दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी. राजधानी में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट है. हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के केस लगातार कम होते रहेंगे तो अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
  • दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में 1 जून से धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने के संकेत दिए हैं.फिलहाल प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में भी ये पाबंदियां 31 मई तक जारी रहेंगी.
  • कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी तमाम पाबंदियां एक जून तक लागू रहेंगी. राज्य में एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.
  • पंजाब और हरियाणा में 31 मई तक कोविड-19 महामारी से जुड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी. हरियाणा में दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. जिसके तहत वे अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपनी दुकानें खोल सकेंगे.
  • राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में इस दौरान दूध-डेयरी और फल-सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी.
  • इसके अलावा गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी मई के आखिर तक लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×