ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब राज ठाकरे ने की शराब की दुकानें खोलने की मांग, CM को लिखा खत

राज ठाकरे ने सीएम को पत्र लिखकर शराब दुकान और होटलों को खोले जाने की मांग की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन में सरकार ने सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन कुछ राज्यों में शराब दुकान खोलने की मांग उठ रही है. वहीं, शराब निर्माता उद्योग भी सरकार से शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र का है जहां एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने सीएम को पत्र लिखकर शराब दुकान और होटलों को खोले जाने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि, महाराष्ट्र में शराब की दुकान और होटल शुरू किये जाएं. उन्होंने कहा,

लॉकडाउन की वजह से सरकार राजस्व की भारी कमी से जूझ रही है. लिहाजा राजस्व को बनाए रखने के लिए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकान खोलने पर विचार करना चाहिए.

असम और केरल में शराब बिक्री का दिया गया था आदेश

असम और केरल में शराब बिक्री का आदेश दिया गया था. हालांकि, लॉकडाउन के दूसरे चरण के ऐलान के बाद जारी गृह मंत्रालय के निर्देशों को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया. असम सरकार ने शराब बनाने और बेचने के लिए 7 घंटे की अनुमति दी थी. वहीं केरल में सरकार ने डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर शराब देने का आदेश दिया था लेकिन केरल सरकार के आदेश पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

वहीं, हरियाणा में भी सरकार शराब बिक्री का प्लान बना रही थी और इसपर विचार किया जा रहा था लेकिन लॉकडाउन के आदेश के बाद इसे रोक दिया गया.

लॉकडाउन से शराब उद्योग पर असर

शराब निर्माता उद्योग ने भी सरकार से ऑनलाइन बिक्री और धीरे-धीरे दुकानों को खोले जाने की मंजूरी देने की मांग की थी. उद्योग जगत का कहना है कि लॉकडाउन के कारण शराब उद्योग को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों की नौकरियां जा रही हैं. इससे करीब 40 लाख किसानों की आजीविका भी इससे जुड़ी है. मौजूदा खराब हालात में भी यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके करीब 20 लाख लोगों को रोजगार दिए हुए है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×