ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बहाली पर Omicron का साया, फिलहाल के लिए टला फैसला

15 दिसंबर से शुरू होने जा रही थी रेगुलर इंटरनेशन फ्लाइट्स

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी (COVID 19) के चलते दुनिया के तमाम देशों ने इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स (International Flights) पर रोक लगाई थी, भारत भी उनमें से एक था. हालांकि हालात सुधरते देख भारत ने 15 दिसंबर से इन रेगुलर पैसेंजर फ्लाइट्स को शुरू करने का फैसला किया था. लेकिन अब ये फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए फैसला

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए 15 दिसंबर से अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू नहीं किया जा रहा है.

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि, फिलहाल दुनियाभर के देशों में जो हालात बन रहे हैं, उसे नजदीकी से देखा जा रहा है. साथ ही तमाम स्टेकहोल्डर्स से बातचीत के बाद संकेत ये मिल रहे हैं कि तय तारीख पर फ्लाइट्स को शुरू नहीं किया जाएगा. इसे लेकर आगे नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

बता दें कि फिलहाल एयर बबल के तहत फ्लाइट्स की आवाजाही हो रही है. जो कि सीमित संख्या में है. इसे रेगुलर करने पर विचार किया जा रहा था, जिसे अब टाला जा सकता है. करीब 30 देशों के साथ एयर बबल सर्विस शुरू की गई थी, जिसके बाद अब यात्रियों को भारत आने पर कड़े कोरोना नियमों का पालन करना होगा. जिसमें कोविड टेस्टिंग और क्वारंटीन जैसे नियम शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×