ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैक मा के मास्क-टेस्टिंग किट दान पर सोशल मीडिया के क्या हैं सवाल?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अलीबाबा ग्रुप के को-फाउंडर जैक मा ने एशिया में कोरोनावायरस से बजाव के जरूरी समान दान देने का ऐलान किया. जैक मा ने ट्विटर पर 1.8 मिलियन मास्क, लाखों टेस्ट किट और हजारों प्रोटेक्टिव सूट कई एशियाई देशों को देने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“गो एशिया! हम अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को इमरजेंसी सप्लाई (1.8 मिलियन मास्क, 210 हजार टेस्ट किट, 36 हजार प्रोटेक्टिव सूट और साथ ही, वेंटीलेटर और थर्मामीटर) दान देंगे. जल्दी डिलीवरी आसान नहीं है, लेकिन हम कोशिश करेंगे.”
जैक मा, अलीबाबा ग्रुप के को-फाउंडर 

जैक मा इससे पहले अफ्रीकी देश, इटली और अमेरिका के लिए मदद भेज चुके हैं. जैक मा फाउंडेशन ने 16 मार्च को 54 अफ्रीकी देशों को 20 हजार टेस्ट किट, 1 लाख मास्क और 1,000 प्रोटेक्टिव सूट दान किए. वहीं, 17 मार्च को जैक मा फाउंडेशन ने इटली के लिए समान भेजा.

भारत का नाम नहीं

एशिया देशों में भारत का नाम शामिल नहीं होने पर सोशल मीडिया पर कई लोग जैक मा से नाराज दिखे. जैक मां ने भुटान छोड़कर भारत के सभी देशों को मदद देने का ऐलान किया है.

भारतीय कारोबारियों की आलोचना

वहीं, जैक मा के ऐलान के बाद कई यूजर्स ने भारतीय बिजनेसमैन की आलोचना की. कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा को निशाने पर लिया, जिन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि वो 22 मार्च को शाम 5 बजे जनता कर्फ्यू में देश के हीरो का सम्मान करेंगे.

भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 250 पार कर गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से 11,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल और पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×