ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पंजाब में भी कर्फ्यू, मदद के लिए एक दिन की सैलरी देंगे अफसर

वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इससे पहले पंजाब में लॉकडाउन के आदेश दिए जा चुके हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इससे पहले पंजाब में लॉकडाउन के आदेश दिए जा चुके हैं. पूरा पंजाब 31 मार्च तक लॉकडाउन में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पंजाब में अभी तक कोरोनावायरस के अब तक 21 केस सामने आए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. भारत में कंफर्म केसों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है.

मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस प्रमुख के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोपहर 2 बजे से कोई ढील न देने के साथ कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. सभी जिलों के डिप्टी कमिशनर को तत्काल आदेश जारी करने के लिए कहा गया है.

यहां जानिए लॉकडाउन और कर्फ्यू में क्या है फर्क:

एक दिन की सैलरी देंगे अफसर

पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है, उनकी मदद के लिए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) और पंजाब कैडर के आईएएस अफसर अपनी एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देंगे.

0

लॉकडाउन में अधिकतर राज्य

राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना राज्य 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन में हैं. वहीं, ओडिशा, बिहार औ उत्तर प्रदेश के कई शहरों को बंद कर दिया गया है. हालांकि सभी राज्यों ने साफ किया है कि जरूरी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

कोरोनावायरस को रोकने के लिए रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 29 मार्च तक देश में किसी भी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट के लैंड होने पर भी रोक लगा दी गई है.

दुनियाभर में 14,500 से ज्यादा मौतें

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों को ट्रैक कर रही वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, अब तक पूरी दुनिया में 14,500 से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

सबसे ज्यादा मामले चीन में हैं, लेकिन इससे सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में 5,400 से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कंफर्म केसों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×