ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट जलाएं टॉर्च,दीया-PM मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के लोगों संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-कोरोना के खिलाफ देश व्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहा है. इस दौरान आप सभी ने जिस तरह से अनुशासन और सेवा का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने देश की जनता और प्रशासन को शुक्रिया कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा-

कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें प्रकाश की ओर जाना है, जो इस संकट से ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब भाई-बहन को आशा की तरफ ले जाना है. इस संकट से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे उजाले की तरफ बढ़ना है. इस अंधकार में कोरोना संकट को प्रभावित करना है. इसलिए 5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है. 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को रात 9 बजे घर का सभा लाइटें बंद कर 9 मिनट कैंडल, दिया या टॉर्च जलाए. 

पीएम ने लोगों से ये भी अपील की कि 5 अप्रैल को जब अब ये सब करें तो घरों से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. सोशल डिस्टेंसिग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है, कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.

इससे पहले पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था. बता दें कि देश इस वक्त कोरोनावायरस जैसी महामारी को झेल रहा है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 2069 हो चुके हैं, जिनमें अभी 1860 एक्टिव केस हैं. 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 155 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोराना का कहर देश भर में बढ़ता जा रहा है, लगातार नए मरीजों की संख्या सामने आ रही है. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भी लगातार लोग इस वायरस के प्रभाव से बच नहीं पा रहे हैं.

गुरुवार को पीएम ने की थी अलग-अलग राज्यों के CM से बात

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्य की जनता का ध्यान रखने का आग्रह किया. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- ‘सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना का रामबाण इलाज’, PM मोदी की 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×