ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामगोपाल वर्मा बोले-‘मैं कोरोना पॉजिटिव’,ट्रोल हुए तो मांगी माफी

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने 1 अप्रैल को एक ट्वीट किया जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान रह गए.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने 1 अप्रैल को एक ट्वीट किया, जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान रह गए. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि डॉक्टर ने उन्होंने कोरोना पॉजिटिव बताया है. हालांकि बाद में उन्होंने सॉरी बोलते हुए एक और ट्वीट किया और इस खबर को गलत बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने 1 अप्रेल यानि अप्रैल फूल वाले दिन फैंस के साथ मजाक करने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.

0

रामगोपाल वर्मा का ये ट्वीट देख फैंस परेशान हो गए है और मैसेज करने लगे. जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि, ‘’सॉरी आप लोगों को निराश करने के लिए. लेकिन अब डॉक्टर ने मुझे कहा कि ये अप्रैल फूल जोक था. ये डॉक्टर की गलती है मेरी नहीं’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामगोपाल वर्मा के दूसरे ट्वीट के बाद लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि रामगोपाल जैसी बीमारी का मजाक कैसे उड़ा सकते हैं.लगातार आलोचनाओं के बाद उन्हें फिर एक बार फैंस से माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने तीसरा एक ट्वीट किया और लिखा- मैं बस माहौल को थोड़ा हल्का करना चाहता था. लेकिन ये मजाक मेरे ऊपर था. लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो ता मैं उनसे माफी मांगता हूं. वैसे वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की गंभीरता को ना समझ इसका इस्तेलाम कर लोगों को अप्रैल फूल बनाना वाकई में बेहूदा था’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना वायरस के मामले 1900 के पार हो गए हैं और लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1965 कंफर्म केस हुए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है. देश के कई राज्य इस बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19: भारत में अब तक 1965 कंफर्म केस, 50 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×