ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायपुर में टोटल लॉकडाउन, महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी, बड़ी बातें

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सामने आए हैरान करने वाले तथ्य

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. दिन ब दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं देश के कई सारे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा कि है कि अगले 4 हफ्ते बेहद अहम रहने वाले हैं. इस दूसरी लहर में कोरोना वायरस को लेकर कुछ हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि रायपुर जिले को 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जोन घोषित कर दिया गया है और सीमाएं सील कर दी गई हैं.
  2. कोरोना के केसों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है. पिछले एक दिन में कोविड से 630 लोगों की मौत हो गई.
  3. देश के कई राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. हालांकि इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की है. जहां कोविड-19 केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.
  4. कई राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर कोविड-19 को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं. कुछ राज्यों ने इंटर स्टेट परिवहन पर रोक लगाई है. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से आने और जाने वाली बस सेवाओं को बंद कर दिया है.
  5. कोरोना की दूसरी लहर में युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि पहले कोरोना वायरस की वजह से अधिक उम्र के लोग संक्रमित हुए थे, लेकिन अब कोविड-19 से संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोगों में युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.
  6. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन लोगों को कम समय में तेजी से प्रभावित कर रहा है. इसकी जांच के लिए सैंपल को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज को भेजा गया है.
  7. विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन ने बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर सतर्क रहने को कहा है. विश्वनाथन के अनुसार लॉकडाउन का काफी बुरा असर होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाना होगा और इसके लिए जरूरी है कि लोगों को वैक्सीन लगाई जाए.
  8. देश में कोरोना वायरस के रीइन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है. इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का दावा है कि भारत में कोविड-19 रीइन्फेक्शन के 4.5% केस सामने आए हैं. यानी कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव होकर निगेटिव हुए और बाद में फिर कोरोना से संक्रमित हो गए.
  9. कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच कई राज्यों ने केंद्र सरकार से सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की अपील की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राज्यों की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाए.
  10. कोविड-19 केसों में बढ़ोत्तरी के बीच रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई, डिमांड के मुताबिक नहीं हो पा रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में सिर्फ 3 दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा है. इस बारे में हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सूचित करके, केंद्र से ज्यादा स्टॉक भेजने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×