ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना पर कोरोना संकट का असर, सभी रक्षा सौदे रोकने के आदेश

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से रक्षा सौदा रोकने का फैसला लिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना संकट और लॉकडाउन का असर तीनों सेनाओं के रक्षा सौदों पर भी पड़ा है. तीनों सेनाओं को रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट काल तक तीनों सेना नए हथियार के सौदों को फिलहाल स्थगित कर दें. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसके लिए मंत्रालय की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें पूंजी अधिग्रहण प्रक्रियाओं को रोकने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से बजट में की गई कटौती को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सेना, नौसेना और वायुसेना से कहा गया है कि जब तक देश में कोविड-19 की स्थिति बनी हुई है, तब तक रक्षा सौदा को रोक दिया जाए. इसे अलग-अलग चरणों में रोकने को कहा गया है.

तीनों सेना अपने हथियार के आधुनिकीकरण के लिए कई रक्षा सौदों को कर रही है, ये विभिन्न चरणों में है. भारतीय वायुसेना फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान और रूस से एस-400 वायु रक्षा हथियार प्रणाली के लिए भुगतान करने की प्रक्रिया में है.

अमेरिका से 24 मल्टीरोल हेलिकॉप्टरों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर

भारतीय सेना ने अमेरिका और रूस सहित विभिन्न देशों से टैंक, आर्टिलरी गन और असॉल्ट राइफल भी खरीद रही है, जबकि नौसेना ने हाल ही में अमेरिका से 24 मल्टीरोल हेलिकॉप्टरों के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. लेकिन अब सभी सौदों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, ये डील कैंसिल नहीं की गई है.

कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है और इसकी वजह से मजदूर फंसे हुए है. वहीं, देश में सभी काम ठप पड़े हैं. ऐसे में देश के सामने बड़ी आर्थिक चुनौती आनेवाली है. वहीं, कोरोना से लड़ने के लिए बड़े उपाय किये जाने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×