ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: मुंबई में लगातार चौथे दिन कम आए केस, दिल्ली में बढ़ी पाबंदी, 10 अपडेट

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलो की कुल संख्या 4,461 तक पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत (India) ने आज 11 जनवरी को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 168063 मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना सम्बंधित 277 मौतें दर्ज की गई हैं. तो वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 821446 केस के आस पास है. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का पॉजिटिविटी रेट 10.64 प्रतिशत हो गया है.

ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हम आपको बताते हैं आज दिनभर में कोरोना से जुड़े दस बड़े अपडेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या 4,461 तक पहुंच गई है. जिसमें महाराष्ट्र में 1,247 की संख्या के साथ सबसे अधिक मामले हैं. इसके बाद राजस्थान में ओमिक्रॉन के 645 मामले हैं और दिल्ली में 546 दर्ज किये ज चुके हैं.

केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी

केरल ने मंगलवार को दैनिक कोविड -19 मामलों में खतरनाक बढ़ोत्तरी दर्ज की. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 9,066 नए मामले और 19 मौतें दर्ज की गई. केरल में पॉजिटिविटी रेट पिछले हफ्ते की तुलना में 5 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है.

लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती

मशहूर गायिका लता मंगेशकर को मंगलवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया. रिपोर्ट्स के अनुसार दिग्गज प्लेबैक सिंगर की तबीयत ठीक है लेकिन उन्हें उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

राजधानी दिल्ली का हाल

दिल्ली ने मंगलवार, 11 जनवरी को सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया. और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा. निजी बैंकों, फार्मेसियों और कोरियर सेवाओं जैसी श्रेणी में काम करने वालों को इसमें छूट है. दिल्ली में आज कोरोना के 21, 259 मामले दर्ज किये गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है और बाकी पाबंदियों को भी जल्द हटाया जायेगा.

आज से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए कोविड-19 नियम लागू

देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आज नई गाइडलाइन्स के साथ भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिनों के लिए घर पर ही क्वारंटाइन करना होगा. इसके बाद आठवें दिन उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. इससे पहले क्वारंटाइन का यह नियम सिर्फ हाई रिस्क केटेगरी से आने वाले यात्रियों पर ही लागू किया जाता था.

मुंबई में गिर रहे कोरोना के मामले

मुंबई में आज 11,647 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या लगभग 1,00,523 पर है. बीते चार दिनों से मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

तमिलनाडु में पोंगल के बाद नहीं लगेगा लॉकडाउन

पोंगल के बाद तमिलनाडु में लॉकडाउन की संभावना से इनकार करते हुए, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना और मास्क पहनना कोविड -19 के वर्तमान हालातों से निपटने के लिए पर्याप्त है. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा, “एक पूर्ण लॉकडाउन की जरुरत नहीं है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन नहीं चाहते कि अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका प्रभावित हो.

दिल्ली में होम क्वारंटाइन वाले मरीजों के लिए 'योगशाला'

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये आज होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए ‘दिल्ली की योगशाला’ नाम से योग का कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि योग और प्राणायाम से इम्युनिटी बहुत बढ़ती है. मैं तो यह नहीं कहूंगा कि यह कोरोना की काट है. लेकिन अगर व्यक्ति योग और प्राणायाम करे, तो इससे व्यक्ति में इम्युनिटी बढ़ती है और कोरोना से लड़ने में उस व्यक्ति की क्षमता बढ़ती है. इस समय जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके लिए योग और प्राणायाम के विशेष क्लासेज हम लोग शुरू कर रहे हैं

हरिद्वार : मकर संक्रांति पर पवित्र डुबकी पर रोक

कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए, हरिद्वार जिला प्रशासन ने 'मकर संक्रांति' (14 जनवरी) पर श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. 'हर की पौड़ी' क्षेत्र में भी प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. जबकि 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

संसद में आगामी बजट सत्र की तैयारी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर बजट सत्र से पहले संसद में सफाई कार्य और तैयारियों का निरीक्षण किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि संसद में आगामी बजट सत्र की तैयारी की जा रही है उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद है कि सांसद और कर्मचारी महामारी के दौरान सुरक्षित रहेंगे,"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×