ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूलकिट विवाद: BJP नेताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग

कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने ट्विटर को लिखा लेटर, पहले दर्ज करवा चुके हैं FIR

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी पर कथित टूलकिट विवाद को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तकरार बढ़ गई है. ट्विटर पर फर्जी लेटर वायरल करने के आरोप को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज कराने के बाद अब ट्विटर से उनके अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के झूठ का पर्दाफाश हुआ- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने ट्विटर को एक लेटर लिखा है. जिसकी कॉपी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है.

रोहन गुप्ता ने ट्विटर से बीजेपी नेताओं के अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की है, जिन्होंने एक फर्जी डॉक्यूमेंट को गलत तरीके से फैलाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR पहले ही दर्ज करा दी गई है और स्वतंत्र फैक्ट चेकर्स ने बीजेपी के इस दुष्प्रचार का पर्दाफाश कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

18 मई को बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर ‘Cornering Narendra Modi and BJP on COVID management’ नाम से एक डॉक्यूमेंट शेयर किया. जिसका हिंदी अनुवाद- कोविड मैनेजमेंट को लेकर नरेंद्र मोदी और बीजेपी का घेराव इस लेटरहेड में कांग्रेस पार्टी लिखा दिखाई दे रहा है.

इस डाक्यूमेंट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीएम मोदी निशाना बनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोविड महामारी के दौरान पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए संगठित तरीके से अभियान चलाया जा रहा है.

ट्विटर पर #CongressToolkitExposed ट्रेंड करने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने इस डॉक्यूमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों पर कांग्रेस का जवाब

सोशल मीडिया पर इस डॉक्यूमेंट के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला. AICC के रिसर्च विभाग के प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी कोविड मिसमैनेजमेंट से जुड़ी एक टूलकिट को सोशल मीडिया पर फैला रही है.

इस मामले में राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता ने जेपी नड्डा और संबित पात्रा समेत अन्य बीजेपी नेताओं पर जालसाजी व फर्जी सामग्री के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×