भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2650 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 2902 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है. 183 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
राज्यों के लिए 11,092 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 3 अप्रैल को सभी राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएफएफ) के तहत आइसोलेशन वार्ड बनाने और बाकी सुविधाओं के लिए 11,092 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को मंजूरी दी.
गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्रियों को दिए गए आश्वासन के बाद इस राशि को स्वीकृति दी गई है.
मंत्रालय के बयान में कहा गया कि आइसोलेशन सुविधाएं बनाने, नमूने एकत्रित करने और स्क्रीनिंग करने, अतिरिक्त जांच प्रयोगशालाएं बनाने, स्वास्थ्य, निगम, पुलिस और दमकल कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों को खरीदने, थर्मल स्कैनर, वेंटिलेटर, एयर प्योरीफायर आदि खरीदने में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)