कोरोनावायरस से बचने लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से लेकर सरकारें हाथ साफ रखने की सलाह दे रही हैं. ये वायरस हाथ के जरिए फैलता है, इसलिए बार-बार हाथ धोने या उसे सैनेटाइज करने के लिए कहा जा रहा है. इस कारण हाथ नहीं धो पाने पर लोग बार-बार सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन सैनेटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल का रिएक्शन अब हाथों पर दिखने लगा है.
नागपुर के नेल्सन अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिविस्ट और नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. आनंद भतुडा ने क्विंट हिंदी को बताया कि सैनेटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से क्यों लोगों के हाथों पर रिएक्शन हो रहा है और क्यों हाथ साफ रखने के लिए साबुन से हाथ धोना बेहतर है.
डॉ. भतुडा ने कहा कि हैंड सैनेटाइजर एल्कोहल बेस्ड होता है, इसलिए सेंसेटिव हाथों पर इसके रिएक्शन देखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के बाथ सेंसेटिव हैं, उनके हाथों में सूखापन आ सकता है या लाल होने, खुजली या दर्द जैसे रिएक्शन देखने को मिल सकते हैं. डॉक्टर के मुताबिक, जिन लोगों को एलर्जी है, उनमें भी ये ज्यादा हो सकता है.
“हाथ धोने के लिए मॉस्चुराइजर बेस्ड हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. ज्यादा सही तरीका है कि ठीक पीएच बैलेंस वाले साबुन से हाथ धोएं. ये इंफेक्शन से बचने का बेहतर तरीका है. जो बार-बार हाथ नहीं धो पाते, वो सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें.”डॉ. आनंद भतुडा, पीडियाट्रिक इंटेंसिविस्ट और नियोनेटोलॉजिस्ट, नेल्सन अस्पताल नागपुर
डॉ. भतुडा ने कहा कि हाथों पर हो रहे रिएक्शन का एक कारण हैंड सैनेटाइजर का नकली होना भी हो सकता है. हैंड सैनेटाइजर की भारी डिमांड के चलते दुकानों पर समान आते ही खत्म हो जा रहा है. इसलिए कमी के चलते नकली या केमिकल वाले सैनेटाइजर भी आ रहे हैं. इस कारण भी हाथों में रिएक्शन हो सकते हैं. इसलिए अच्छी कंपनी के ही सैनेटाइजर इस्तेमाल करें.
भारत में COVID-19 के 200 से ज्यादा मामले
भारत में कोरोनावायरस के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हें. 20 मार्च को केसों की कुल संख्या 223 पहुंच गई है, जिसमें 32 विदेशी हैं. वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई शहरों में स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर, पार्क और सभी टूरिस्ट जगहों को बंद कर दिया गया है. कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसल कर दी गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)