ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड-19:देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा केस, कौन है कोरोना फ्री?

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का अब तक का कुल आंकड़ा 1 लाख 12 हजार से अधिक हो गया है. इनमें से 3 हजार 435 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थय मंत्रालय ने गुरुवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए कहा, "अब तक कुल 1 लाख 12 हजार 359 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं, जिनमें से 3 हजार 435 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में 63 हजार 624 लोग कोविड-19 संक्रमित हैं, जबकि इलाज के बाद स्वस्थ हुए 45 हजार 299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अंडमान एवं निकोबार दीप समूह और अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम देश मे कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2 हजार 602 हो गई है, जिनमें से 1 हजार 640 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में 53 लोगों की मौत हुई है. असम में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 170 पहुंच गई है. इनमें से 48 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 4 की मौत यहां देखने को मिली है.

बिहार में बढते केस

उधर बिहार में यह आंकड़ा 1 हजार 674 पहुंच चुका है, जिनमें से 571 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि 10 लोगों की मौत की खबर है. चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 202 पहुंच गई है. 57 को डिस्चार्ज किया गया, यहां तीन की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यह आकड़ा 115 पहुंच चुका है, 59 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इस बीच दादर नगर हवेली से सिर्फ एक व्यक्ति की इस वायरस से पीड़ित होने की खबर है.

राजधानी दिल्ली में आकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 11 हजार 88 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5 हजार 193 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. हालांकि, 176 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है.

गुजरात में संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 12 हजार 537 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 5 हजार 219 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी भी दी जा चुकी है, लेकिन यहां 749 लोगों की मौत हो गई है. गोवा में गुरुवार सुबह तक 50 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

हरियाणा में गुरुवार सुबह तक 993 मामले सामने आए, जिनमें से 648 को अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है, जबकि 14 लोगों की यहां मौत हुई है. उधर हिमाचल प्रदेश में 110 मामले दर्ज किए गए हैं, 54 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां तीन की मौत हुई है. जम्मू एवं कश्मीर में अभी तक 1 हजार 390 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, इनमें से 678 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया चुका है. यहां 18 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में 231 मामले दर्ज किए गए हैं, 127 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 3 की मौत हुई है. उधर कर्नाटक में अब तक 1 हजार 462 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 556 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 41 की मौत हुई है. केरल में अब तक 666 मामले सामने आए हैं. 502 को डिस्चार्ज किया जा चुका और यहां 4 लोगों की मौत हुई है. लद्दाख में अब तक 44 मामले सामने आए हैं. 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे हैं केस

इधर, मध्यप्रदेश में 5 हजार 735 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें से 2 हजार 733 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 267 लोगों की मौत हुई है. उधर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस भयावह बना हुआ है. राज्य में अब तक 39 हजार 297 लोग इस वायरस से पीड़ित हुए हैं. इनमें से 10 हजार 318 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अकेले महाराष्ट्र में 1 हजार 390 मौतें हुई हैं. मणिपुर में भी 25 मामले सामने आए हैं. 2 को डिस्चार्ज किया गया है. मेघालय में 14 मामले सामने आए हैं, 12 को डिस्चार्ज किया गया और एक की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक उड़ीसा में 1 हजार 52 मामले सामने आए थे, जिनमें से 307 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां छह की मौत हुई है. उधर पुडुचेरी में 18 मामले सामने आए हैं, 9 को डिस्चार्ज किया गया है. पंजाब में 2005 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1794 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि यहां 38 मौतें हुई हैं.

राजस्थान में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले

राजस्थान में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 6 हजार 15 पहुंच गया है, जबकि 3 हजार 404 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 147 की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच तमिलनाडु में आंकड़ा 13 हजार 191 हो चुका है, जिनमें 5 हजार 882 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. लेकिन मरने वालों की संख्या 87 पहुंच गई है. तेलंगाना में अब तक कोरोना के 1 हजार 661 मामले दर्ज किए गए हैं. 1 हजार 15 को अब तक डिस्चार्ज किया गया है. यहां 40 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में 122 मामले आए हैं, जिनमें से 53 को डिस्चार्ज किया गया और यहां एक की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 5 हजार 175 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित हुए. इनमें से 3 हजार 66 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि प्रदेश में 127 लोगों की मौत हुई है. उधर, पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 3 हजार 103 पहुंच गया है. 1 हजार 136 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 253 लोगों की यहां मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×