ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK से वेंटीलेटर समेत महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई आज सुबह भारत पहुंची

लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट से मेडिकल सप्लाई भारत लाई गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में बढ़ते कोविड संकट के बीच यूके से महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंच गई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम से सप्लाई 27 अप्रैल की सुबह भारत आई. मंत्रालय ने कहा कि 100 वेंटीलेटर और 95 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर समेत कई मेडिकल उपकरण की मदद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट 27 अप्रैल की तड़के सुबह सप्लाई लेकर दिल्ली पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवकत अरिंदम बागची ने एयरक्राफ्ट से मेडिकल उपकरणों को उतारने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.  

बागची ने ट्विटर पर लिखा, "अंतरराष्ट्रीय सहयोग चालू है! यूनाइटेड किंगडम से महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई के शिपमेंट की सराहना करते हैं. 100 वेंटीलेटर और 95 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर समेत ये सप्लाई आज सुबह पहुंची."

यूके के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि इस 'वैश्विक खतरे से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है.' राब ने ट्वीट किया, "भारत में हमारी पहली मेडिकल सप्लाई पहुंची देख अच्छा लग रहा है. जब तक हम सब सुरक्षित नहीं है, तब तक कोई सुरक्षित नहीं है."

नई दिल्ली स्थिति ब्रिटिश हाई कमीशन के मुताबिक, इस हफ्ते कुल नौ एयरलाइन कंटेनर भरकर सप्लाई भारत आने वाली है. इसमें 495 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 120 नॉन-इनवेसिव वेंटीलेटर और 20 मैनुअल वेंटीलेटर शामिल हैं.

कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को अपना बड़ा साझेदार बताते हुए ब्रिटिश मीडिया से कहा, "हम इस पर विचार कर रहे हैं कि कोरोना संकट में फंसे भारत के लोगों की क्या मदद कर सकते हैं." उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन वेंटीलेटर और अन्य उपकरणों को लेकर भारत की मदद करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना का कहर

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से कहर जारी है. देश में रोजाना लाखों नए संक्रमण केस सामने आ रहे हैं. 27 अप्रैल को नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी ये तीन लाख से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटों में 3,23,144 नए मामले दर्ज हुए हैं.

वहीं, एक दिन में 2771 मौतें हुई हैं. अब देश में कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है.  

26 अप्रैल को दुनिया में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना केस भारत में दर्ज हुए थे. देश में 3,52,991 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे और 2812 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×