ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ में एक COVID पॉजिटिव ने साथ वालों को कैसे किया संक्रमित

मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की हैरान करने वाली कहानी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित खेरुआ गांव के 30 लोगों ने हरिद्वार के कुंभ मेले के लिए अपनी 12 दिन की तीर्थयात्रा की शुरुआत की. जल्द ही पड़ोसी गांवों के तीस अन्य लोग भी उनके साथ हो लिए. ये लोग दो दिन की, विदिशा से हरिद्वार तक 900 किलोमीटर की बस यात्रा पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी बीच इनमें से एक को स्थानीय प्रशासन का फोन आया, जिसने बाकी यात्रियों की चिंता बढ़ा दी. इस बारे में एक सह-यात्री ने क्विंट को बताया,

‘’गांव के एक सह-यात्री को स्थानीय प्रशासन का फोन आया. उसकी पत्नी COVID पॉजिटिव थी, और प्रशासन ने यह पता करने के लिए फोन किया था कि उसकी पत्नी क्वारंटीन नियमों का पालन कर रही है या नहीं. उसने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी घर पर क्वारंटीन में है और वह उसके बिना हरिद्वार की यात्रा कर रहा है.’’
कमल रघुवंशी, उसी बस में यात्रा कर रहे तीर्थयात्री
मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की हैरान करने वाली कहानी 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 और 12 मार्च को होने वाले पहले और दूसरे शाही स्नान के लिए तीर्थयात्री समय पर कुंभ में पहुंचे. जिसे कॉल किया गया था उसके लिए सब कुछ ठीक लग रहा था, सिवाए इस बात के कि पति झूठ बोल रहा था. उसकी COVID पॉजिटिव पत्नी उसी बस में उसके साथ सफर कर रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’फोन कॉल के बारे में हममें से कुछ ने सुना था, हमने उससे इसके बारे में पूछा. उसने कहा कि उसकी पत्नी पहले (COVID) पॉजिटिव पाई गई थी और अब वह ठीक हो गई है.’’
कमल रघुवंशी, उसी बस में यात्रा कर रहे तीर्थयात्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रद्धालु पहले और दूसरे शाही स्नान के दौरान कुंभ में थे जो 11 और 12 मार्च को निर्धारित थे. शाही स्नान के दौरान लाखों लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर पहले शाही स्नान में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’कुंभ में हमारा समय सहज था. हम वहां की व्यवस्थाओं से प्रभावित थे. कुंभ में COVID केसों के लिए कोई चेकिंग नहीं थी.’’
कृष्ण गोपाल शर्मा, खेरुआ से तीर्थयात्री
मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की हैरान करने वाली कहानी 

कुंभ के बाद, विदिशा के श्रद्धालु नैना देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए आगे बढ़े. इस सबके के बाद, 24 मार्च को उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया कि कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं को अपनी COVID नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लानी होगी, जो 72 घंटे से पुरानी न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’हमने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर COVID टेस्ट कराया, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जिसमें वो महिला भी शामिल थी, जो पहले COVID पॉजिटिव पाई गई थी.’’
कमल रघुवंशी

पहाड़ी तीर्थयात्रा के बाद ग्रुप के कुछ सदस्य बीमार पड़ने लगे. वे 20 मार्च को घर लौटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’कुछ दिनों बाद, मुझे पता चला कि पास के गांव के सह-यात्रियों में से एक, जो बस में COVID पॉजिटिव महिला के पास बैठा था, पॉजिटिव पाया गया. हमारे गांव के कुछ लोग भी बीमार पड़ रहे थे.’’
कमल रघुवंशी, उसी बस में यात्रा कर रहे तीर्थयात्री

कमल की ओर से स्थानीय प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद, विदिशा जिला अस्पताल ने COVID टेस्ट के लिए गांव में एक टीम भेजी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’शुरू में लगभग 18 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद, 7-8 और लोग पॉजिटिव पाए गए.’’
कमल रघुवंशी

ये सिर्फ कुंभ से लौटे लोग नहीं थे, दूसरे ग्रामीण भी अब तक संक्रमित हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’कुंभ में जाने वाले ग्रुप से न होने के बावजूद, मैं और मेरी माँ COVID पॉजिटिव हैं. मैं यह नहीं बता सकता है कि मैं कहां इस वायरस की चपेट में आया.’’
वृंदावन प्रसाद, खेरुआ निवासी 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बात की काफी आशंका है कि पहले से कोरोना वायरस के भारी कहर का सामना कर रहे भारत में कुंभ से लौटे ऐसे यात्रियों की वजह से COVID-19 के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं. 10 से 14 अप्रैल के बीच कुंभ से 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×