ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid:देश में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मौत,अबतक सबसे बड़ा स्पाइक

12 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में देशभर में 3780 लोगों की मौत हुई है, अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 3.82 लाख नए कोरोना मरीज भी सामने आए हैं, इस बीच देशभर में अभी तक 2 करोड़ से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

इनमें से बड़ी तादाद में कोरोना स्वस्थ भी हुए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,82,315 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 3780 लोगों की मौत हुई, इसी दौरान दोनों 3,38,439 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2,06,65,148 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि इनमें से 1,69,51,731 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. देश में इस समय एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 34 लाख 87 हजार 229 हो चुकी है. यानी देशभर में 34.87 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,26,188 लोगों ने अपनी जान गवाई है.

12 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. इसके बाद 2 मई को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं.

पिछले12 दिनों के आंकड़े-

  • 4 मई- 3,57229 नए केस-3,449 मौतें
  • 3 मई - 3,68,14 7 नए केस-3417 मौतें
  • 2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें
  • 1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें
  • 30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें
  • 29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें
  • 28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें
  • 27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें
  • 26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें
  • 25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें
  • 24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें
  • 23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×