देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. अभी भी नए केस और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और वेव का पीक नहीं बना है. इसे देखते हुए कई सारे राज्य अब अपने यहां लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ रहा हैं और कुछ राज्य सख्त लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा रहे हैं. राजधानी दिल्ली, हरियाणा ने 17 मई तक के लिए और तमिलनाडु, पुडुचेरी, राजस्थान ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
कर्नाटक में 24 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा, वहीं केरल में 9 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्यों ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए-
दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी में 19 मई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है और अब इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश- देश के सबसे बड़े प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.
कर्नाटक- आज से 24 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन
बिहार- राज्य में 4 मई को ऐलान किया गया था कि 15 मई तक लॉकडाउन रहेगा
ओडिशा- 5 मई से 19 मई तक 14 दिन का लॉकडाउन लागू है.
राजस्थान- राज्य में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू. पिछले महीने से ही राज्य में प्रतिबंध लगे हुए हैं.
झारखंड- 13 मई तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध. राज्य में 22 अप्रैल से प्रतिबंध लगे हुए हैं.
छत्तीसगढ़- सभी कलेक्टर्स को 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की छूट दी गई है.
पंजाब- राज्य में सख्त प्रतिबंध लागू, 15 मई वीकेंड लॉकडाउन और नाइ कर्फ्यू.
हरियाणा- 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, आज से सख्त नियम लागू.
चंडीगढ़- प्रशासन ने लगाया वीकेंड कर्फ्यू
केरल- राज्य में 8 से 16 मई तक लॉकडाउन.
तमिलनाडु- राज्य में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन
मध्य प्रदेश- राज्य सरकार ने लगाया 15 मई तक जनता कर्फ्यू
गुजरात- नाइट कर्फ्यू, 12 मई तक 36 शहरों में दिन में भी प्रतिबंध
महाराष्ट्र- 5 अप्रैल से लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगे हुए हैं. 15 मई तक इन प्रतिबंधों को बढ़ाया गया है. लातूर, सोलापुर जैसे शहरों में लोकल लॉकडाउन.
गोवा- 9 से 24 मई तक कर्फ्यू. सोमवार को 4 दिन के लिए लॉकडाउन हटाया गया.
पश्चिम बंगाल- बीते हफ्ते से राज्य में सख्त प्रतिबंध लागू.
असम- शाम 6 बजे से ही होगा नाइट कर्फ्यू लागू, बुधवार से अमल
नागालैंड- 30 अप्रैल से 14 मई तक सीमित लॉकडाउन
मिजोरम- 10 से 17 मई तक टोटल लॉकडाउन.
अरुणाचल प्रदेश- पूरे महीने के लिए नाइट कर्फ्यू
मणिपुर- 7 जिलों में 8 मई से 17 मई तक कर्फ्यू
सिक्किम- 16 मई तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध
जम्मू कश्मीर- 10 मई तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध
उत्तराखंड- 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश- 7 से 16 मई तक कोविड कर्फ्यू
पुडुचेरी- 10 मई से 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)