ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई जगहों पर वैक्सीन की कमी, वित्त मंत्री बोलीं: 'हर राज्य का रखा जाएगा ध्यान'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भरोसा दिया कि देश के हर शख्स को कोरोनोवायरस की वैक्सीन दी जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर एक जुलाई को बंद रखे गए. ओडिशा के कई जिलों में वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन ड्राइव रुकने की रिपोर्ट हैं, इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भरोसा दिया कि देश के हर शख्स को कोरोनोवायरस की वैक्सीन दी जाएगी और हर राज्य का खयाल रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बेंगलुरु में सीतारमण ने कहा, "हर राज्य को आबादी के घनत्व के हिसाब से वैक्सीन का आवंटन मिलता है. केंद्र राज्यों को पहले से ही वैक्सीन की सप्लाई करता है. सभी राज्यों का ध्यान रखा जाएगा."

अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन की कमी की रिपोर्ट

असम सरकार की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि राज्य में पिछले 10 दिनों में महज 16.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा सका है. ये संख्या राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा निर्धारित लक्ष्य से लगभग 45% कम है. इसकी वजह वैक्सीन की कमी बताई जा रही है. राज्य के अधिकारियों के मुताबिक, 19 जून को जिलों के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सरमा की बैठक के दौरान निर्धारित किए गए 30 लाख वैक्सीन डोज के टारगेट से ये काफी कम है.

ओडिशा सरकार ने 16 जिलों में वैक्सीनेशन ड्राइव को रोका है क्योंकि यहां कोविशील्ड डोज की कमी बताई जा रही है.कई अन्य राज्यों जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान ने भी कहा है कि वो कोविड -19 वैक्सीन डोज की कमी का सामना कर रहे हैं.

देश में अबतक 33.57 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई

देशभर में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जुलाई की सुबह तक देशभर में दी गई कोविड वैक्सीन डोज की संख्या 33.57 करोड़ से ज्यादा हो गयी. पिछले 24 घंटे में टीके की 27,60,345 खुराक दी गयीं. कोविड-19 टीकाकरण को सबके लिए उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×