महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है, ताजा मामले में मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. BMC का एक 52 साल का सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है, लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी. BMC के अधिकारियों ने इलाज कराने की सलाह दी थी, उसकी हालत स्थिर है, उसके घरवालों और 23 सहकर्मियों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है.
इससे पहले बुधवार को तब हड़कंप मच गया, जब एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में मिले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. 56 साल के शख्स को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके साथ-साथ 7 अन्य लोगों को हो क्वारंटाइन में रखा गया है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले 1900 के पार हो गए हैं और लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1965 कंफर्म केस हुए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है. देश के कई राज्य इस बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं.
कोरोना के अबतक 1764 एक्टिव केस हैं. वहीं 150 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि इस महामारी से 50 लोगों की जान जा चुकी है.
इन राज्यों में नए मामले सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली उन जगहों में शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में नये मामलों का पता चला है. दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 152 हो गए हैं जिनमें 53 वो लोग हैं जो निजामुद्दीन के आयोजन में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र में बुधवार को यह संख्या 33 से बढ़कर 335 हो गई, जिनमें अकेले मुंबई के 30 मामले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के 338 मामले, 6 दिन का बच्चा भी पॉजिटिव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)