ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस हॉटस्पॉट में रहते हैं आप? क्या करें, क्या न करें?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन के बावजूद जब कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते पॉजिटिव मामले कम नहीं हो रहे, तो लोगों को घरों के अंदर रखने के लिए प्रशासन ने सख्‍ती बढ़ा दी. अब सरकारें ऐसे इलाकों की पहचान कर, उन्हें पूरी तरह सील कर रही हैं, जहां कोरोना के ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन इलाकों को 'हॉटस्‍पॉट' कहते हैं. दिल्ली सरकार ने 20 हॉटस्पॉट सील कर दिए हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है. हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ जरूरी बातें और नियम हैं, जिन्हें जानना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे होती है हॉटस्पॉट की पहचान?

वो इलाका जहां कोरोनावायरस के 6 या 6 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हों और आगे भी उन इलाकों में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा हो, उन्हें हॉटस्‍पॉट कहा जाता है. ये इलाका किसी भी आकार का हो सकता है. कुछ घरों से लेकर मोहल्‍ला, कॉलोनी या फिर पूरे सेक्‍टर तक. यहां तक कि किसी अपार्टमेंट या पूरी हाऊसिंग सोसायटी को भी एक हॉटस्‍पॉट माना जा सकता है.

हॉटस्पॉट सील: क्या नहीं कर सकते हैं?

  • लोगों का घर से बाहर निकलना पूरी तरह बंद
  • लोग बाहर आकर खरीदारी नहीं कर सकेंगे चाहे दवा हो या किराना
  • किसी तरह का कोई लॉकडाउन पास काम नहीं करेगा
  • लोगों को एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी जाने की इजाजत नहीं
  • हॉटस्पॉट में मीडिया के प्रवेश पर भी रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है.
0

हॉटस्पॉट सील: क्या कर सकते हैं?

  • सब्जी, फल, दवा, राशन आदि होम डिलिवरी के जरिए हर घर तक पहुंचेगा
  • हॉटस्‍पॉट के लिए जारी विशेष पास धारकों को ही इन इलाकों में आने-जाने की इजाजत
  • घर-घर जाकर लोगों में संक्रमण के लक्षण की जांच की जाएगी
  • पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा
  • एंबुलेंस को भी इलाके में एंट्री के लिए मंजूरी लेनी होगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के 15 जिलों में कितने हॉटस्पॉट

यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया, 15 जिलों में 104 एरिया को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इसमें आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×