ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19 पॉजिटिव ने दिया तेरहवीं भोज,10 संक्रमित, 27000 क्वॉरेंटीन

2 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश के मुरैना में दुबई से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 45 साल के शख्स की दिवंगत मां की तेरहवीं में शामिल होने से 10 लोगों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद 27,000 से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटीन में रखा गया है. इस शख्स की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. यह तेरहवीं भोज 20 मार्च को मुरैना में हुआ था और इसमें करीब 1,200 लोग आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यह शख्स अपनी मां की तेरहवीं करने के लिए 17 मार्च को दुबई से अपने घर मुरैना आया था. उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी. उसकी विदेश यात्रा का पता चलने पर शख्स और उसकी पत्नी का 31 मार्च को कोरोना वायरस टेस्ट किया गया. दो अप्रैल को आई रिपोर्ट में वे दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद शख्स के संपर्क में आए 10 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर सी बांदिल ने बताया कि मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये ये लोग दुबई से लौटे व्यक्ति की मां की तेरहवीं पर दिए गये भोज में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद इससे संबंधित लोगों की जांच के तहत करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके नमूने लिये गये.

‘’इस मृत्युभोज में शामिल हुए लोगों और उनसे जुड़े जिले के 27,883 लोगों को उनके घरों पर ही क्वॉरेंटीन में रखा गया है.’’  
-आर सी बांदिल, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, मुरैना 
0

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से तेरहवीं में आये लोगों की मेडिकल टीमों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन ने इन लोगों के सैकड़ों घरों को सैनिटाइज कराया है. साथ ही ऐसे लोगों की पहचान भी की जा रही है, जो इनके संपर्क में आये हैं.

दुबई के होटल में काम करता है शख्स

सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आर एस बकना ने बताया, ''मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का कारण बना यह 45 वर्षीय व्यक्ति दुबई में एक होटल में काम करता है. वह अपनी मां के देहांत पर 17 मार्च को दुबई से मुरैना वापस आया था. इसके बाद उसने 20 मार्च को मुरैना में अपनी मां की तेरहवीं रखी थी, जिसमें करीब 1200 लोग खाना खाने आए थे. यहीं से मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है.''
उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने इस संक्रमित व्यक्ति के रिहायशी वार्ड 47 को पूरी तरह से सील कर दिया है.

(इनपुट: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×