ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19 Vaccine: Biological E. ने घटाया रेट, 250 रूपए में मिलेगी एक डोज

इससे पहले प्राईवेट वैक्सीनेशन केंद्रों में आम जनता के लिए एक डोज की कीमत 990 रुपये थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फार्मास्युटिकल फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (BE) ने सोमवार, 16 मई को ऐलान किया कि कंपनी ने प्राईवेट वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए अपने कोरोना वैक्सीन Corbevax के दाम घटाकर 250 रूपए प्रति डोज कर दिया है. इससे पहले एक डोज की कीमत 840 रुपये थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद आखिरी छोर पर खड़े उपभोक्तों को टैक्स और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज सहित 400 रुपये प्रति डोज का भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले प्राईवेट वैक्सीनेशन केंद्रों में आम जनता के लिए एक डोज की कीमत 990 रुपये थी, जिसमें टैक्स और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज भी शामिल था.

इस साल मार्च में जब 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ, तो Corbevax वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी वैक्सीनेशन कार्यक्रमों के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई.

कंपनी ने कहा

वायोलॉजिकल ई. ने अपने टीके की कीमत कम कर दी है ताकि इसे और अधिक किफायती बनाया जा सके और कोरोना के खिलाफ बड़े स्तर पर बच्चों की सुरक्षा करने में मदद मिल सके.
0

इस साल अप्रैल में भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के साथ 5 से 12 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के Corbevax के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) की मंजूरी दी थी.

Corbevax को डेवलप करने में BE ने टेक्सास चिल्ड्रन Texas Children’s Hospital and Baylor College of Medicine के साथ कोलेबोरेट किया था. वैक्सीनेशन के लिए EUA मिलने से पहले, कंपनी ने कहा कि उसने 5-12 और 12-18 आयु वर्ग के 624 बच्चों में फेज 1 और 2 मल्टी सेंटर क्लीनिकल ट्रायल पूरे किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×