ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन को कोरोना होने पर पीटरसन का तंज, युवराज ने दिया करारा जवाब

सचिन के फैन्स हुए नाराज, केविन पीटरसन को दी नसीहत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन इसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक अजीब सा कमेंट कर दिया. पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “क्या कोई मुझे बता सकता है कि आप यह दुनिया को क्यों बता रहे हैं कि आप कोविड पॉजिटिव हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन पर पीटरसन ने कसा तंज

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के एक ट्वीट से सचिन तेंदुलकर के फैन्स काफी नाराज हैं. पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“क्या कोई मुझे बता सकता है कि आप कोरोना पॉजिटिव हो तो, इसे दुनिया को बताने की क्या जरूरत है.”

पीटरसन के ट्वीट पर जवाब देते हुए युवराज सिंह ने पूछा कि, आज से पहले ये खयाल आपको क्यों नहीं आया. इसके बाद युवराज सिंह ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि, सिर्फ तुम्हारी टांग खींचना चाहता था दोस्त.

युवराज सिंह के जवाब के बाद पीटरसन ने फिर ट्वीट किया और लिखा कि, “ओह! मैंने अभी-अभी सचिन का ट्वीट देखा. माफ करना तेंदुलकर, आप जल्दी अच्छे हो जाओ दोस्त.”

पीटरसन पर बरसे सचिन के फैन्स

केविन पीटरसन के इस ट्वीट से सचिन तेंदुलकर के फैन्स नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर पीटरसन की जमकर क्लास ली.

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना

सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी और लिखा कि,

"मैं खुद का परीक्षण करवा रहा था और सभी तरह की जरूरी सावधानी भी बरत रहा था, ताकि कोविड मुझसे दूर रहे. लेकिन हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव निकला. घर के बाकी सदस्यों का टेस्ट नेगेटिव है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×