1 जनवरी 2022(1 January 2022) से आपके जीवन से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुआ है. इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी पर भी होगा. नए साल में आप एक तरफ अमेजन प्राइम(Amazon prime) पर लाइव क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकेंगे, तो वहीं बैंक में 10 हजार से ज्यादा कैश जमा करने पर टैक्स देना होगा. दूसरी और ये बदलाव भी देखने को मिलेंगे जैसे ATM से पैसा निकालना और कपड़े-फुटवेयर खरीदना महंगा होना. चलिए जानते हैं इन बदलाव के बारे में
दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल इंजन व्हीकल का रजिस्ट्रेशन कैंसल
1 जनवरी 2021 से दिल्ली सरकार 10 साल पुराने डीज़ल वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करने की तैयारी में है.1 जनवरी 2022 तक 10 साल पूरे करने वाले डीज़ल से चलने वाले सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया जाएगा. जो कार मालिक दूसरे राज्यों में वाहन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उन्हें अनापत्ति प्रमाण ( NOC ) जारी किए जाएंगे, ताकि दूसरी जगह वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन करवाया जा सके.आपको बता दें कि NGT के आदेशा के अनुसार दिल्ली-NCR में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध है.
अमेजन प्राइम पर लाइव क्रिकेट का मजा
वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही आप लाइव क्रिकेट भी देख सकेंगे. 1 जनवरी 2022 से शुरू हुई न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देख सकते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने न्यूजीलैंड क्रिकेटिंग बोर्ड के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को हासिल कर लिया है, जिसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म टीम के ODI, T20 और टेस्ट मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकेगा.
10 हजार से ज्यादा जमा करने पर टैक्स
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने ग्राहकों को नए नियम के जरिए कैश निकालने और पैसा जमा करवाने के लिए लिमिट तय कर दी है. इस बैंक में सेविंग अकाउंट में 10,000 रुपये से ज्यादा पैसा जमा करवाने पर अब आपको चार्ज देना पड़ेगा. IPPB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस 10,000 की लिमिट से ज्यादा रकम डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा.
यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो गया है. IPPB में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जा सकते हैं. जिसमें कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे.
ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
नए साल में अब एटीएम से पैसे निकालना मंहगा हो जाएगा. जनवरी से ग्राहकों को फ्री ATM ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर ग्राहकों को ज्यादा पेमेंट करना होगा. बैंक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन वसूलते हैं. इसमें टैक्स शामिल नहीं है. RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजेक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन 20 की जगह 21 रुपए ले सकेंगे. इसमें भी टैक्स शामिल नहीं है.
नए साल में ईपीएफओ से जुड़ेगी एयर इंडिया
टाटा समूह का हिस्सा बनी एयरलाइन एयर इंडिया 1 जनवरी 2022 से ईपीएफओ से जुड़ने वाली है. इस बदलाव के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को अब पीएफ पर अधिक रिटर्न मिलेगा.
बता दें,श्रम मंत्रालय ने एयर इंडिया की सफल नीलामी के बाद संबंधित कानूनों में कुछ जरूरी बदलाव कर रहा है. इससे एयर इंडिया इंटरनेशनल कॉरपोरेशन और इंडियन एयरलाइंस कॉरपोरेशन के लिए ईपीएफओ से जुड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. दोनों कंपनियां एक जनवरी 2022 से ईपीएफओ के दायरे में आ जाएंगी.
फुटवेयर खरीदना महंगा
1 जनवरी से फुटवेयर पर 12% GST लगेगा. सरकार ने फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दिया है.वहीं, ऑनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5% GST लगेगा. यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)