इस साल देश में कई बड़े मुद्दे चर्चा में रहे, लेकिन गूगल पर सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप सर्च किया गया. गूगल इंडिया ने 2019 की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट जारी कर दी है और क्रिकेट वर्ल्ड कप इस लिस्ट में टॉप पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर लोकसभा चुनाव, तीसरे पर चंद्रयान 2 और चौथे-पांचवें पर 'कबीर सिंह' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' हैं. लोगों ने इस साल आर्टिकल 370 को भी खूब सर्च किया, जो छठे नंबर पर रहा.
लोकसभा चुनाव, एनआरसी बिल, सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल, महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा छोड़ इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में जानना चाहा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हुआ था. लगभग डेढ़ महीने लंबे चले इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड जीती थी.
मई में हुआ लोकसभा चुनाव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार इस साल फिर सत्ता में वापस आई. चंद्रयान 2 गूगल सर्च लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा. इसरो का महत्वकांक्षी मिशन जुलाई में लॉन्च किया गया था. पूरे देश की नजरे इस मिशन पर थीं. चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग से ठीक पहले इसका संपर्क इसरो से टूट गया था. कुछ दिनों पहले ही NASA ने इसके मलबे की तस्वीर जारी की थी.
टॉप 10 में तीन हॉलीवुड फिल्में
गूगल की टॉप 10 सर्च लिस्ट में चार फिल्में भी हैं, जिसमें से तीन हॉलीवुड फिल्में हैं. चौथे पर शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह', पांचवें पर मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम', आठवें नंबर पर डीसी की 'जोकर' और नौवें पर फिर मार्वल की ‘कैप्टन मार्वल’ है. जहां 'कबीर सिंह' और 'जोकर' को तारीफ के साथ-साथ आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था, वहीं 'एवेंजर्स: एंडगेम' इंडिया में रिलीज हुई सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म थी. मार्च में रिलीज हुई 'कैप्टन मार्वल' के लिए भी भारत में खूब क्रेज था.
इस साल देश में हुई बड़ी राजनीतिक घटनाओं में आर्टिकल 370 का हटना भी रहा. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले इस आर्टिकल को केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को हटा दिया था. आर्टिकल 370 हटाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था, जो हैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख. आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता नजरबंद हैं.
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर नीट का रिजल्ट और दसवें नंबर पर प्रधानमंत्री किसान योजना रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)