ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, परिवार के बाकी सदस्य नेगेटिव

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर की पुष्टि

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुबंई और महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद, अब मशहूर क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. खुद लिटिल मास्टर ने ट्विटर पर संक्रमण की पुष्टि की. सचिन ने बताया कि उनके अलावा, उनके परिवार के बाकी लोगों में संक्रमण नहींं फैला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं खुद का परीक्षण करवा रहा था और सभी तरह की जरूरी सावधानी भी बरत रहा था, ताकि कोविज मुझसे दूर रहे. लेकिन हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव निकला. घर के बाकी सदस्यों का टेस्ट नेगेटिव है."

सचिन ने आगे लिखा, "मैंने अपने आप को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है और मैं सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं, जिनका सुझाव मेरे डॉक्टर्स ने दिया है. मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होने मुझे और इस देश के मेरे जैसे कई लोगों को मदद उपलब्ध कराई है."

बता दें दो दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और आर माधवन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सचिन तेंदुलकर हाल में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते नजर आए थे.

पढ़ें ये भी: लॉकडाउन में घर लौटते हुई थी मौत, आज तक नहीं मिला डेथ सर्टिफिकेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×