ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः 20 करोड़ की संपत्ति जब्त, BJP सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईडी ने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच के बीच 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसमें एनसीपी नेता छगन भुजबल की संपत्ति भी शामिल है.

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि पीएमएलए के तहत 20.41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होने के बाद इस मामले में कुल जब्त राशि 178 करोड़ रुपये हो गई है. निदेशालय ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप में छगन भुजबल को 14 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया था.

प्रवर्तन निदेशालय राजनेताओं के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों के माध्यम से सरकारी निर्माण परियोजनाओं के ठेकेदारों को चुनने के बदले रिश्वत के रूप में धन लेने के मामले की जांच कर रहा है. इस मामले में भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर की कंपनिया भी शामिल हैं. दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. भुजबल महाराष्ट्र में पिछली सरकार में मंत्री थे.

बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये मामला केरल में मोटर टैक्स से बचने के लिए पुडुचेरी में अपना लक्जरी वाहन पंजीकृत कराने के लिए दस्तावेजों में कथित रूप से जालसाजी के आरोप में किया गया है.

केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सांसद के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि अभिनेता से नेता बने गोपी ने केरल में 20 लाख रुपये या उससे अधिक की लक्जरी कारों पर लगने वाले 20 फीसद टैक्स से बचने के लिए फर्जी आवासीय पता इस्तेमाल किया.

ऐसे ही मामले पिछले महीने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता फहाद फासिल एवं अमला पॉल के खिलाफ दर्ज किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में 1400 चालकों के लाइसेंस निलंबित

मध्य प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं पर रोक अभियान के तहत जुलाई से सितंबर के बीच शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए 1405 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. वहीं, नौ महीने में हेलमेट इस्तेमाल न किए जाने पर 5,40161 वाहन चालकों के खिलाफ चालान संबंधी कार्रवाई की गई. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में इस बात की जानकारी दी गई.

जुनैद मर्डरः अदालती कार्यवाही पर रोक

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किशोर जुनैद खान की हत्या के मामले में निचली अदालत में चल रही मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगा दी. जुनैद की हत्या जून महीने में फरीदाबाद में ट्रेन में चाकू मारकर की गई थी. इस मामले की सुनवाई फरीदाबाद के सेशन कोर्ट में चल रही है.

जस्टिस महेश ग्रोवर और जस्टिस राजशेखर अत्री की पीठ ने जुनैद के परिवार की तरफ से ट्रायल पर रोक लगाने और सीबीआई से मामले की जांच कराने को लेकर दायर याचिका पर हरियाणा सरकार और सीबीआई को नोटिस ऑफ मोशन जारी किया. ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुई बहस के बाद 16 वर्षीय जुनैद की हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे देश में नाराजगी थी.

गौरी लंकेश मर्डरः अपराधी से एसआईटी करेगी पूछताछ

गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहा एसआईटी इस संबंध में केंद्रीय हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक अपराधी से पूछताछ करेगी. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बेंगुलुरु पुलिस ने ताहिर हुसैन को देसी पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि वह महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा विजयपुरा में अपराध को अंजाम देता था.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी बेंगलुरु डिविजन) और इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी एम एन अनुचेत ने इस बात की पुष्टि की है कि एसआईटी हुसैन से पूछताछ करेगी. पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश व्यवस्था विरोधी अपनी आवाज और दक्षिणपंथी विरोध वाले अपने विचारों के लिए जानी जाती थीं. उनकी हत्या अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर 5 सितंबर को कर दी थी.

इंदौर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में आठ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश में 12 साल और उससे कम उम्र की लडकियों के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा के सख्त प्रावधान वाला विधेयक पारित होने के अगले ही दिन यह घटना हुई है.

पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि देपालपुर क्षेत्र में डरा-धमका कर आठ वर्षीय बच्ची के साथ कल देर शाम उस वक्त दुष्कर्म किया गया जब वह अपने घर में अकेली थी. पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×