ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः बच्चे नहीं हैं सेफ,मुंबई में साइबर यूनिट,माल्या की वापसी?

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई, ईडी टीम लंदन में

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर लंदन की अदालत में चल रही सुनवाई के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन में है. सीबीआई और ईडी की टीम बैंकों का बड़ा कर्ज नहीं चुकाने और धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में माल्या को भारत लाना चाहती है.

सीबीआई-ईडी की टीम माल्या के प्रत्यर्पण के लिए अपने वकीलों का सहयोग कर रही है. ये ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण का दूसरा मामला है. भारत और ब्रिटेन के बीच 25 साल पहले प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बीते महीने ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री ब्रैडन लुईस के दौरे के दौरान माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा की थी. माल्या के खिलाफ 9,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

95% केस में रिश्तेदारों ने ही की यौन हिंसा- NCRB

बच्चियों के साथ यौन हिंसा की घटनाओं में ज्यादातर उनके परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पड़ोसी और जान-पहचान के लोग ही शामिल रहते हैं. लिहाजा, आज बच्चे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी ताजा आंकड़े बयां कर रहे हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक करीब 95 फीसदी मामलों में महिलाएं अपनों के ही दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं.

बलात्कार के जारी आंकड़े कहते हैं कि, “2016 में 94.6% बलात्कार केस में आरोपी- भाई, पिता, दादा, बेटा या परिचितों सहित पीड़ित के रिश्तेदार ही हैं.” एनसीआरबी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल रेप के कुल 38,947 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 36,859 मामलों में रेप करने वाले अपने ही थे.

0

मुंबई के सभी थानों में शुरू होंगी साइबर यूनिट

मुंबई पुलिस ने शहर में बढते साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए अपने हर थाने में साइबर यूनिट बनाने का फैसला किया है. पुलिस कमिश्नर (साइबर क्राइम यूनिट) अकबर पठान ने बताया कि 9 दिसंबर से सभी थानों में ये यूनिट पूरी तरह से काम करने लगेंगी. साइबर संबंधी सभी मामले ये इकाइयां देखेंगी.

इस यूनिट में एक पुलिस निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक और दो या तीन कांस्टेबल होंगे. पीड़ित व्यक्ति बांद्रा में साइबर थाने में जाने के बजाय थाने की इस यूनिट में अपना मामला दर्ज करा सकता है. हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की भारत में अपराध 2016 नामक रिपोर्ट में साइबर अपराधों के मामले में देशभर में 19 बडे शहरों में मुम्बई टॉप पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 10 लाख के कछुए बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर जीआरपी पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 328 कछुए बरामद किए. बरामद कछुओं की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी. इसी दौरान ट्रेन में चेकिंग कर रहे जीआरपी पुलिस ने बोरों के साथ दो संदिग्ध महिलाओं को देखा. सख्ती से हुई पूछताछ में महिलाओं ने बोरे में कछुए होने की बात कही. जीआरपी पुलिस ने सभी कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया और गिरफ्तार दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाला डीलर को नहीं मिली जमानत

हवाला के कथित डीलर मोहम्मद असलम वानी को दिल्ली की एक अदालत ने आज दशक भर पुराने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने से इंकार कर दिया. इस मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह भी शामिल हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने आरोपी की तरफ से दायर जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं और अभी उन्हें राहत नहीं दी जा सकती.

आदेश में अदालत ने ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा के तर्कों पर भी विचार किया. ईडी ने कहा था कि पूरे आतंकवादी षड्यंत्र का भंडाफोड़ करने के लिए एजेंसी के पास केवल शाह और वानी हैं और दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. मट्टा ने कहा कि अगर राहत दी जाती है तो वानी लापता हो जाएगा और फिर कभी नहीं पकडा जाएगा. वानी को ईडी ने 6 अगस्त को जम्मू पुलिस की मदद से श्रीनगर से गिरफ्तार किया था, फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में है. शब्बीर शाह को एजेंसी ने 26 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×