ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाला जवान गिरफ्तार

ई वी रामास्वामी ‘पेरियार’ की मूर्ति 19 मार्च को विदुथी गांव में क्षतिग्रस्त पाई गई थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में CRPF के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जवान पर समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक पेरियार की मूर्ति के साथ कथित तौर पर तोड़फोड़ करने का आरोप है.

पुदुकोट्टई जिला पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्‍स्टेबल एस सेंथिल कुमार (35) को मंगलवार रात विदुथी गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इलाके से ली गयी सीसीटीवी फुटेज में वह नशे की हालत में प्रतिमा को नुकसान पहुंचाते हुए नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक बयान में बताया कि कुमार 14 मार्च से 30 दिनों की छुट्टी पर तमिलनाडु के अपने पैतृक गांव में है. इस घटना के मद्देनजर उसे सस्पेंड कर दिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को सदन को बताया कि इस मामले में सेंथिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मानसिक रोग से पीड़ित है आरोपी

ई वी रामास्वामी ‘पेरियार' की मूर्ति 19 मार्च को विदुथी गांव में क्षतिग्रस्त पाई गई थी. सीआरपीएफ ने बताया कि कुमार का एक मानसिक रोग ‘स्किजोफ्रेनिया' का 12 फरवरी से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विधानसभा में पलानीस्वामी ने कहा कि जवान छत्तीसगढ़ में तैनात था और वह छुट्टी में अपने पैतृक गांव विदुथी आया था. मुख्यमंत्री ने नेताओं की प्रतिमाओं की तोड़फोड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. साथ ही मूर्तियों के साथ हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं को ‘निंदनीय’ करार दिया.

पलानीस्वामी ने पुलिस जांच के हवाले से बताया कि आरोपी ने साल 2013 में उसके घर के पास मूर्ति बनाए जाने का विरोध किया था और इसे तोड़ने की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें- लेनिन, पेरियार फिर अंबेडकर, मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं से हड़कंप

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×