बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ का यह जवान उनकी सुरक्षा में तैनात था. बताया जा रहा है कि जवान हाल ही में घर से छुट्टी काटकर लौटा था. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का यह जवान कर्नाटक का रहने वाला था. जवान का नाम गरिअप्पा बताया जा रहा है. उन्होंने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अपने हथियार से ही खुद को गोली मार ली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
घटना की जांच शुरू
जवान के खुद को गोली मारने की इस घटना को लेकर जांच शुरू हो चुकी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. इसीलिए आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को ही वजह माना जा रहा है. घटना की पूरी जांच के बाद ही कारण स्पष्ठ होगा.
बताया जा रहा है कि यह सीआरपीएफ जवान पिछले 9 महीनों से राबड़ी देवी के आवास पर ड्यूटी कर रहा था. उनके साथ सीआरपीएफ और पुलिस के अन्य सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)