ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा CRPF जवान, बताया जान का खतरा

कुमार ने अदालत से कहा कि वो आत्मसमर्पण करना चाहता है और समर्पण के बाद अपनी जान की सुरक्षा चाहता है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजनाथ सिंह की आलोचना करने वाले सीआरपीएफ जवान पंकज कुमार मिश्रा ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. पंकज ने अपनी याचिका में आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की है और अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है.

कुमार ने दावा किया है कि सीआरपीएफ ने उसे बंदी बना कर रखा था. कुमार ने न्यायालय को बताया कि वो अपनी बटालियन से इसलिए भागा, क्योंकि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था. कुमार ने अदालत से कहा कि वो आत्मसमर्पण करना चाहता है और समर्पण के बाद अपनी जान की सुरक्षा चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक से कुमार का आत्मसमर्पण स्वीकार करने और मामले को कानून के मुताबिक निपटाने के लिए कहा है. अदालत ने कुमार से सीआरपीएफ के महानिदेशक को शनिवार तक रिपोर्ट करने के लिए कहा है और सीआरपीएफ को कुमार के साथ मारपीट न करने की हिदायत भी दी है.

पश्चिम बंगाल दुर्गापुर में सीआरपीएफ की 221वीं बटालियन में तैनात कुमार ने सुकमा हमले में अपने एक रिश्तेदार अभय कुमार की मौत के बाद फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया था. कुमार ने इस वीडियो में कहा था,

उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये सीआरपीएफ के जवान अमित शाह जैसे नेताओं को सुरक्षा प्रदान करते हैं. हमने मोदीजी को वोट दिया है न कि भाजपा को. और राजनाथ सिंह जैसे नेता प्रधानमंत्री को बरगला रहे हैं.

देखिये वो वीडियो...

(इनपुट्स आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×