ADVERTISEMENTREMOVE AD

CRPF के स्निफर डॉग ने लैंड स्लाइड में दबे शख्स की बचाई जान- वीडियो

सीआरपीएफ ने एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जबरदस्त लैंड स्लाइड हुई है. लैंड स्लाइड के चलते वहां मौजूद कुछ वाहन भी चपेट में आ गए. इस हाईवे पर चलने वाली कई गाड़ियां मलबे में दबने से बाल-बाल बचीं. लेकिन मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की खबर मिलते ही सीआरपीएफ रेस्क्यू में जुट गई. सीआरपीएफ ने एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहाड़ से लैंड स्लाइड होते ही सड़क पर कई फुट तक मिट्टी और पत्थरों का ढेर लग गया. इसकी चपेट में आए लोगों को बाहर निकालने के लिए सीआरपीएफ मौके पर पहुंची, सीआरपीएफ ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्निफर डॉग्स का सहारा लिया.

जिस व्यक्ति को मलबे से निकाला गया है उसे सीआरपीएफ के एक स्निफर डॉग ने खोज निकाला. इस डॉग का नाम अजेक्सी है. डॉग ने मौके पर पहुंचते ही अपना काम शुरू किया और मलबे में दबे व्यक्ति के बारे में सीआरपीएफ जवानों को बताया. 
0

जवानों को खुदाई करते देख लोगों की आस जगी, जिसके बाद मलबे में दबे व्यक्ति का सिर दिखाई दिया. जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने तेजी से मलबा हटाते हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. आस-पास मौजूद लोगों ने इसके लिए सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलबा हटाने का काम जारी

बताया जा रहा है कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. इसके लिए भी जवानों ने स्निफर डॉग्स तैनात किए हैं. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुए भारी लैंडस्लाइड के बाद पूरा यातायात प्रभावित है. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सीआरपीएफ जवानों के साथ कई लोग मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए मशीनें भी बुलाई गई हैं. लेकिन लैंड स्लाइड काफी ज्यादा हुआ है, जिससे हाईवे खुलने में काफी घंटे लग सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×