ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौलवी की फांसी पर विरोध प्रदर्शन: श्रीनगर में लगा कर्फ्यू

सऊदी में शिया मौलवी को फांसी दिए जाने पर कश्मीर में शिया समुदाय ने विरोध जताया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब में एक शिया मौलवी को फांसी दिए जाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद श्रीनगर के कई इलाकों में शिया समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन के कर्फ्यू लगा दिया है.

श्रीनगर के रैनावाड़ी और जादीबल पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में आज (सोमवार) प्रतिबंध लगाया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों और विशेष तौर पर उन इलाकों में जहां प्रमुख तौर पर शिया समुदाय के लोग रहते हैं, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है.

शिया नेता आगा सैयद हसन ने सऊदी अरब में शीर्ष शिया मौलवी शेख निम्र अल निम्र की फांसी के विरोध में लोगों से शहर के लाल चौक पर इकट्ठा होने की अपील की है.

सऊदी में शिया मौलवी निम्र को फांसी दिए जाने के एक दिन बाद शिया समुदाय ने सड़कों पर उतरकर निम्र के समर्थन में नारेबाजी की थी. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था. हालांकि इस कार्रवाई में किसी भी प्रदर्शनकारी को कोई चोट नहीं आई थी.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सऊदी अरब में शिया मौलवी अल निम्र के अलावा 46 अन्य लोगों को भी फांसी दे दी गई थी. इन सभी पर अल-कायदा के लिए जानलेवा हमले करने का आरोप था.

(एजेंसी से इनपुट समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×