ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC Meeting: पांच राज्यों के चुनाव पर हुई चर्चा, खड़गे बोले- PM सिर्फ झूठ फैला रहे

CWC Meeting Delhi: मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर में जाति जणगणना की मांग उठाने की बात कही है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में 9 अक्टूबर को कांग्रेस कमिटी की बैठक (CWC Meeting Delhi) हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में पार्टी के चुनाव अभियान की रणनीति पर बात की. इसके साथ ही, उन्होंने 2024 में सत्ता में आने पर OBC महिला आरक्षण तुरंत लागू करने का वादा किया.

बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा...

"राजीव जी के दृष्टिकोण के कारण पंचायती राज और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण मिला. इसी की देन है कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा निर्वाचित महिलाएं (करीब 14 लाख) भारत में हैं. आज देश भर में लोग यही सोच रहे हैं कि मोदीजी ने ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण के दायरे में क्यों नहीं रखा? महिला आरक्षण को उलझाने के लिए इसके साथ जनगणना और परिसीमन की शर्त क्यों रख दी गई? इसीलिए पता ही नहीं है कि ये हकीकत कब बनेगा."
CWC Meeting Delhi: मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर में जाति जणगणना की मांग उठाने की बात कही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी

(फोटो: @INCDelhi)


पूरे देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति जनगणना पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा ​"जातिगत जनगणना भी एक अहम सवाल है. कांग्रेस पार्टी लगातार देशव्यापी जाति आधारित जनगणना की मांग उठा रही है. यह अहम मुद्दा है लेकिन इस पर सत्तारूढ़ दल मौन है. कल्याणकारी योजनाओं में उचित सहभागिता के लिए ये जरूरी है कि हमारे पास कमजोर तबकों की स्थिति पर सामाजिक-आर्थिक डाटा हो. हमने राष्ट्रव्यापी जाति-आधारित जनगणना की भी मांग की है."

सरकार की विफलता जनता तक ले जाने पर जोर

उन्होंने नेताओं और कैडर को चुनावी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए "प्रभावी रणनीति" तैयार करके अनुशासन और एकता के साथ सावधानीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा “हमें सरकार की विफलताओं को उजागर करने और आम लोगों को प्रभावित करने वाली चिंताओं को उठाने के प्रयासों में भी तेजी लानी चाहिए.”
0

मल्लिकार्जुन ने नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा हमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए प्रभावी रणनीति बनानी है. इन राज्यों में पीएम कई महीनों से दौरा कर रहे हैं. झूठ दर झूठ फैला रहे हैं. उनके पास केवल मणिपुर जाने का समय नहीं है.

CWC Meeting Delhi: मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर में जाति जणगणना की मांग उठाने की बात कही है.

कांग्रेस कमिटी की बैठक

(फोटो: @INCDelhi)


उन्होंने आगे कहा "तीन बैठकों के बाद INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है. PM के भाषणों से इस गठबंधन की शक्ति का असर साफ दिख रहा है. हमारे सामने कई बुनियादी मुद्दे और चिंताएं हैं-जैसे कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, नयी पेंशन स्कीम को लेकर सरकारी कर्मचारियों में भारी नाराजगी को सरकार नजरंदाज कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विभाजनकारी नीतियां देश के लिए चिंताजनक है. ED, CBI, IT जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्षी दलों और मीडिया के खिलाफ हो रहा है. विपक्ष की मांग के बाद भी प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×